एक महिला उमा देवी पत्नी श्री युगल किशोर ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

दिनांक 21-06-224 को सलोगडा पंचायत उप प्रधान ने दूरभाष द्वारा पुलिस थाना सदर सोलन में सूचना दी कि गांव मनसार में एक महिला उमा देवी पत्नी श्री युगल किशोर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन की टीम मौका गांव मनसार पंहुंची जहा पर एक महिला की नाश फर्श पर पड़ी थी । मौका पर उप प्रधान ग्राम पचायत सलोगडा व अन्य लोग मौजूद थे। मौका की तस्दीक करने पर उक्त महिला का नाम श्रीमति उमा शर्मा उर्फ डिम्पी पत्नी श्री युगल किशोर निवासी गांव मनसार डा०खा० सलोगडा तह० व जिला सोलन हि०प्र० उम्र 37 वर्ष मालूम हुआ। मृतका की नाश का पुलिस टीम द्वारा गहनता से निरीक्षण किया गया I निरीक्षण के दौरान मृतका के शरीर पर कोई भी चोट आदि के निशानात न पाये गये परन्तु मृतका के गले में बाई तरफ एक निशान लगा पाया गया। जांच करने पर पाया गया कि मृतका उमा शर्मा ने कमरा की छत में पंखे के लिये लगाये गये लोहे के कुण्डे में चुन्नी बांधकर आत्म हत्या की है । मौका पर मृतका के माता पिता व अन्य लोगों के पंहुचने के उपरान्त उनसे मृतका की नाश को दिखाया गया जिसके उपरान्त मौका से चुन्नी जिससे मृतका ने अपने को फांसी लगाने के लिये प्रयोग किया था को कब्जा पुलिस में लिया गया । मौका से कोई भी सुसाईड नोट न मिला है । समस्त कानुनी औपचारिकतायें पूर्ण करने के पश्चात मृतका के शव को पोस्टमार्टम करवाने हेतू क्षेत्रिय अस्पताल सोलन ले जाया गया जहां पर आज दिनांक 22-06-2024 को उसका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। जांच के दौरान मौका पर मौजूद लोगों के ब्यान लेखबद्ध किये गये । अभी तक की जांच, गवाहों के ब्यानात व पूछताछ से पाया गया है कि मृतका उमा शर्मा अपनी छोटी बहन की मृत्यु से दुखी थी जिससे परेशान होकर उसने अपने कमरा में पखे में फंदा लगाकर आत्महत्या की है फिर भी मामले की प्राथमिकता के आधार पर जांच जारी है तथा मामले में धारा 174 द०प्र०स० के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000