मंडी जिले की पीएम श्री राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग ने पूरा किया सीबीएसई संबद्धता का पहला चरण – भारत केसरी टीवी

मंडी जिले की पीएम श्री राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग ने पूरा किया सीबीएसई संबद्धता का पहला चरण

[MADAN SHARMA]

Advertisement

 

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की पीएम श्री राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग ने एक नई उपलब्धि दर्ज की है। स्कूल ने सीबीएसई संबद्धता के लिए बनाए गए सरस 6.0 पोर्टल पर पंजीकरण, लॉगिन और अनिवार्य भाग-ए को पूर्ण कर लिया है। इस उपलब्धि के साथ करसोग स्कूल प्रदेश के 100 चयनित सरकारी विद्यालयों में से पहला स्कूल बन गया है, जिसने यह चरण सफलतापूर्वक पूरा किया है। स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने करसोग स्कूल के प्रिंसिपल और उनकी पूरी टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि विद्यालय ने समयबद्ध और दक्षता से कार्य कर यह साबित किया है कि पीएम श्री स्कूल न केवल गुणवत्ता शिक्षा के केंद्र बन रहे हैं बल्कि तकनीकी और प्रशासनिक रूप से भी अग्रणी हैं।

Advertisement

सरस 6.0 सीबीएसई का नया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। इसके माध्यम से स्कूल संबद्धता प्रक्रिया पूरी होती है। इस पोर्टल पर विद्यालयों को अपने भवन, शिक्षक, उपकरण, प्रयोगशाला, सुरक्षा और वित्तीय से जुड़ी सभी जानकारियां ऑनलाइन भरनी होती हैं। भाग ए के सफलतापूर्वक पूर्ण होने के बाद दस्तावेजों की जांच सीबीएसई की ओर से की जाएगी। यदि सभी दस्तावेज़ संबद्धता उपनियमों के अनुरूप पाए जाते हैं तो स्कूल को प्रोविजनल एफिलिएशन नंबर मिलेगा। शिक्षा निदेशक ने बताया कि करसोग स्कूल का अनुभव अन्य चयनित विद्यालयों के साथ साझा किया जाएगा ताकि वे भी सरस 6.0 पोर्टल की प्रक्रिया को आसानी से पूर्ण कर सकें। जल्द ही ऑनलाइन आवेदन की चरणबद्ध प्रक्रिया अन्य स्कूलों के हित में जारी की जाएगी।

Advertisement
मंडी जिले की पीएम श्री राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग ने एक नई उपलब्धि दर्ज की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000