CM सुक्खू ने राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के तहत 20 इलेक्ट्रिक टैक्सियों को दिखाई हरी झंडी – भारत केसरी टीवी

CM सुक्खू ने राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के तहत 20 इलेक्ट्रिक टैक्सियों को दिखाई हरी झंडी

[MADAN SHARMA]

Advertisement

 

Advertisement

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज अपने आधिकारिक आवास ओकओवर से राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना (RGSSY) के तहत 18 ई-टैक्सियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Advertisement

इन लाभार्थियों में शिमला के 4, कांगड़ा और किन्नौर के 3-3, चंबा, कुल्लू और सोलन के 2-2, तथा हमीरपुर और सिरमौर जिले के 1-1 युवा शामिल हैं। इन ई-टैक्सियों की खरीद के लिए राज्य सरकार ने कुल 1.28 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान की है। इस योजना के तहत सरकार ई-टैक्सी खरीद पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है और अब तक प्रदेशभर में 79 पात्र युवाओं को 5.64 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की जा चुकी है।

Advertisement

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल न केवल युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करेगी बल्कि उन्हें पांच वर्षों तक सुनिश्चित आय भी देगी, क्योंकि इन ई-टैक्सियों को सरकारी विभागों और निगमों से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही दो वर्ष के विस्तार की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि यह कदम राज्य के वित्तीय बोझ को कम करने में भी सहायक सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 40 पात्र युवाओं को 2.72 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान की जा चुकी है।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की हरित पहलों के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के लिए 66.41 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिससे हिमाचल प्रदेश को ‘ग्रीन स्टेट’ बनाने के प्रयासों को और बल मिलेगा।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, उप मुख्य सचेतक केव्ल सिंह पठानिया, विधायक आशीष बुटैल, संजय अवस्थी, हरदीप बावा, रंजीत राणा, कांग्रेस नेता सुरेंद्र मंकोटिया, श्रम एवं रोजगार सचिव प्रियंका बसु इंग्टी, श्रम आयुक्त वीरेन्द्र शर्मा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज अपने आधिकारिक आवास ओकओवर से राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना (RGSSY) के तहत 18 ई-टैक्सियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

#Rajiv Gandhi Swarozgaar Start-up Yojna (RGSSY). #CM flags off e- taxis under RGSSY #

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000