400 Tablets सिंथेटिक ड्रग्स व नकदी मु0 13,800/- रू0 ब्रामद * इस अवैध धन्धे में संलिप्त 05 लोग गिरफ्तार


सोलन मदन शर्मा 25 मई 2024
दिनांक 24-05-2024 को जिला पुलिस की स्पेशल टीम, जो शहर सोलन, माल रोड़ आदि पर गश्त पर थी, को सूचना मिली कि माल रोड़ पर स्थित BSNL दूरभाष केन्द्र के समीप करण ठाकुर और इसके पांच अन्य साथी भी इसकी रिहायश पर हैं, जो सभी नशीली दवाईयों की खरीदो-फरोख्त का धन्धा करते हैं तथा अभी भी इनके पास भारी मात्रा में नशीली दवाईयों की खेप है, जिसे ये लोग शहर सोलन में युवाओं/छात्रों को सप्लाई करने की फिराक में है । जिस पर उपरोक्त टीम द्वारा *करण ठाकुर पुत्र श्री भीम सिंह निवासी चम्बाघाट सोलन, उम्र 28 साल* के कमरा की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान करण ठाकुर के *कमरा से 400 Tablets सिंथेटिक ड्रग्स व नकदी मु0 13,800/- रू0 ब्रामद हुई* तथा इसके साथ इस अवैध धन्धे में संलिप्त इसके 05 अन्य साथी *मुकेश उर्फ तोई पुत्र श्री शंकर लाल निवासी चौक बाजार सोलन उम्र 35 वर्ष, शुभम पुत्र श्री दीप राज निवासी सलोगड़ा तहसील व जिला सोलन उम्र 22 साल, शिवा राणा उर्फ धानु पुत्र श्री शेर सिंह निवासी ओच्छघाट सोलन, उम्र 26 साल, मुस्कान बिष्ट पुत्री राम कुमार निवासी शामती सोलन उम्र 22 साल तथा कनिष्का पत्नी शुभम निवासी निवासी सलोगड़ा तहसील व जिला सोलन उम्र 21 साल* भी कमरा में मौजुद पाये । उपरोक्त बरामद की गई दवाईयों के सन्दर्भ में ये लोग कोई भी बिल/परमिट/अनुमति पत्र पुलिस को पेश न कर सके । जिस पर इस सन्दर्भ में थाना सदर सोलन में Drugs & Cosmetics Act के अन्तर्गत कार्यवाही करके मामले को आगामी जांच के लिये Drug Inspector के हवाले किया जा रहा है । इन आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है । मामले की जाँच जारी है ।