सोलन पुलिस के एसआई ज्ञानचंद, आशीष कौशल और हेड कांस्टेबल वीरेंद्र डीजीपी डिस्क 2023 अवार्ड से सम्मानित, एसपी ने दी बधाई

सोलन। जिला पुलिस की डिटेक्शन सेल के एसआई ज्ञानचंद और हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार तथा सिटी चौकी प्रभारी आशीष कौशल को डीजीपी डिस्क—2023 अवार्ड से सममानित किया गया है। सोलन के एसपी गौरव सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तीन पुलिस आफिसरों को डीजीपी डिस्क—2023 अवार्ड से सम्मानित किया जाना सोलन जिला पुलिस के लिए गर्व की बात है।

Advertisement

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि जिला सोलन पुलिस नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिये प्रतिबद्ध है। समाज के युवा वर्ग विशेषतः छात्रों को नशे के चंगुल से बचाने के लिये जिला पुलिस द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं, इनके सार्थक परिणाम भी सामने आये हैं। जिला सोलन पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में डिटेक्शन सेल में तैनात उप निरीक्षक ज्ञान चन्द व मुख्य आरक्षी वीरेंदर कुमार द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है । इन्होने पिछले एक वर्ष की अवधि के दौरान नशे के बड़े सप्लायरों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई है । उक्त दोनों अधिकारीयों के सहयोग से जिला पुलिस द्वारा नशे के कारोबार में संलिप्त बड़े बड़े अंतर्राजजीय नेटवर्कों को धवस्त किया गया तथा चिट्टे व अन्य नशे के 100 से ज़्यादा सप्लायर ,जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से है को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुँचाने में काफी बड़ा योगदान दिया है ।

इसके अतिरिक्त उप निरीक्षक सोलन की सिटी चौकी के प्रभारी आशीष कौशल ने भी शहरी क्षेत्र में नशे की तस्करी व अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए सराहनीय कार्य किया तथा कई ऐसे जघन्य मामलों के अपराधियों व नशा के तस्करों को सलाखों पीछे पहुँचाया, जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार बार अपने ठिकाने बदल रहे थे। इस सराहनीय कार्य के लिए उक्त तीनों पुलिस अधिकरियों उप निरीक्षक ज्ञान चन्द, मुख्य आरक्षी वीरेंदर कुमार व उप निरीक्षक आशीष कौशल को कल यानी 27सितंबर को पुलिस महानिदेशक द्वारा डीजीपी डिस्क 2023 अवार्ड से सम्मानित किया गया है जो जिला सोलन पुलिस के लिए एक गर्व का विषय है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000