उत्तराखंड : एक के बाद एक दो युवकों ने लगा दी गौला पुल से छलांग, पहले की मौत, दूसरा गंभीर

हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौला पुल से मंगलवार दोपहर एक के बाद एक दो युवकों ने छलांग लगा दी। इनमें से दूसरा युवक तो पानी में गिरने की वजह से बच गया लेकिन पहला युवक पानी के बजाए पत्थरों पर गिरा और उसकी मौत हो गई। एक ही दिन, एक ही पुल से दो युवकों के अलग अलग पुल से छलांग लगाने के मामले की पुलिस जांच में जुट गई है।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर पुलिस को खबर मिली कि गौला पुल से एक युवक ने छलांग लगा दी। पत्थरों पर गिरने की वजह से उसक मौत हो गई । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार लाल मस्जिद लाइन नंबर 17 बनभूलपुरा निवासी 23 वर्षीय आदिल यहां अपने परिवार के साथ रहता था। मटरगली में उसके चाचा सरफराज और इरशाद की कपड़ों की दुकान है।

आदिल सरफराज की दुकान पर काम करता था। सरफराज के अनुसार मंगलवार दोपहर आदिल दुकान से यह कहकर निकला कि वह घर खाना खाने जा रहा है। आदिल न घर पहुंचा और न लौटकर दुकान आया। कुछ देर बाद खबर मिली कि आदिल ने गौला पुल से छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आदिल को नदी के पत्थरों पर पड़ा पाया। आनन-फानन में उसे सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ब तक वह दम तोड़ चुका था।

बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के अनुसार उन्होंने आदिल के परिजनों से बातचीत की, लेकिन आत्महत्या के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी। पुलिस ने आदिल का मोबाइल अपने कब्जे में लिया है।

इसके कुछ देर बाद बनभूलपुरा के लाइन नंबर सात निवासी 21 वर्षीय मोहम्मद अली ने दोपहर करीब दो बजे गौला पुल से छलांग लगा दी। वह सीधे नदी के बहाव में गिरा। वहां ड्यूटी पर मौजूद हेड कांस्टेबल हरीश आर्या व राजू सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। उसे नदी से निकाला और डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसकी हालत ठीक है।

पूछताछ में अली ने बताया कि वह आइटीआई का छात्रा था और बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता था। उसका कहना है कि वह कूदा नहीं बल्कि उसे चक्कर आ गया था और वह नीचे गिर गया। देों ही मामलों की पुलिस जांच में जुटी हुई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000