स्कूल लेक्चरर के लिए अब पीएचडी में आरक्षित नहीं होगी सीट, अधिसूचना जारी


हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने स्कूल लेक्चरर के लिए पीएचडी में विशेष कोटा खत्म कर दिया है। अब एचपीयू के विभिन्न विभागों में पीएचडी के लिए स्कूल लेक्चरर के लिए सीट आरक्षित नहीं रहेगी। पीएचडी में विशेष सीट आरक्षण की सुविधा अब केवल कॉलेज और विवि के शिक्षकों को ही मिलेगी। उन्हीं के लिए विभागों में सुपरन्यूमरेरी सीट अलग से आरक्षित होगी, जिनमें उनको प्रवेश दिया जाएगा। ईसी की 26 दिसंबर को हुई बैठक में लिए फैसले की विवि ने अधिसूचना जारी कर दी है।