माँ शूलिनी सेवा ट्रस्ट और वेस्ट वॉरियर कसौली द्वारा रविवार को दान उत्सव मेले का अयोजन किया


सोलन. मदन शर्मा 06 अक्टुबर
माँ शूलिनी सेवा ट्रस्ट और वेस्ट वॉरियर कसौली द्वारा रविवार को दान उत्सव मेले का अयोजन किया गया। यह मेला कसौली न्यू मॉल रोड पर आयोजित किया गया। इसकी शुरूआत एक मैराथन से की गई। मैराथन का शुभारंभ fकसौली कैंप कमांडर रोहित राय और मां शूलिनी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक सूरज शानू द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया।जिसमें लगभग 30 लोगों ने हिस्सा लिया।
इस दान उत्सव का उद्देश्य दान ही सेवा हैं और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था । जिसमे ट्रस्ट और वेस्ट वॉरियर कसौली द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए और 9. सोल कनेक्शन पॉडकास्ट स्टूडियो ने स्टेज शोज सुनियोजित किए। जिसमे गायन प्रतियोगिता, स्टोरी टेलिंग, फूड स्टॉल और कई खेलों का अयोजन भी किया गया। इस मेले में लोगों ने कई तरह की वस्तुएं दान की । पुराने कपड़े, पेन और अन्य वस्तुएं जरूरतमंदों को दान की गई। इस दान उत्सव में चंडीगढ़, सोलन और आस पास के इलाकों से आए लोगों ने भाग लिया और इस दान उत्सव में अपनी सेवाएं प्रदान की।