विधानसभा में दोहरी राजनीति कर रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर: बंबर ठाकुर

बिलासपुर। सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा है कि विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा दोहरी राजनीति नहीं करने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले कल विधानसभा में बिलासपुर में हुई तथा कथित घटना का जिक्र जयराम ठाकुर ने किया और उसे पर चर्चा करना चाहते थे।

Advertisement

लेकिन जिस समय कंगना रनौत के बयान पर चर्चा मांगी गई तो उनका कहना था कि कंगना यहां उपस्थित नहीं है। उसकी बात नहीं की जा सकती। ठाकुर ने कहा कि जब बिलासपुर की तथाकथित घटना के बारे में चर्चा मांगी गई तो क्या वहां वह उपस्थित थे। लेकिन इस तरह की दोहरी राजनीति करना भाजपा का एजेंडा बन चुका है। उन्होंने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि पिछले दिनों बिलासपुर में पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा तथा सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल ने एक रैली की और कहा कि बिलासपुर में कानून व्यवस्था उचित नहीं चल रही और चिट्टे का काम बढ़ रहा है।

उन्होंने भाजपा के प्रवक्ता रणधीर शर्मा से प्रश्न किया कि उनके चुनाव क्षेत्र में दो बुजुर्गों का मर्डर हुआ गरामोड़ा में हत्या की गई क्या उसे समय भी इन भाजपा नेताओं ने रैलियां की थी। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय कांग्रेस के नेता रामलाल ठाकुर के साथ बदतमीजी करने वाले कौन थे। इसका जवाब भी रणधीर शर्मा को देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि 23 फरवरी को जो हमला उन पर हुआ था वह इन भाजपा नेताओं की शह पर हुआ था। उन्होंने मांग की इस सारे मामले में इन सभी नेताओं तथा पुलिस के अधिकारियों की कॉल डिटेल खंगाली जाए और इस मामले की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश द्वारा करवाई जाए तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने सरकार से भी आग्रह किया कि वह केंद्र सरकार को लिखे कि एनडीपीएस से हटकर चिट्टे के लिए अलग से कानून बनाया जाना चाहिए और इसमें मृत्युदंड तक का प्रावधान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सारे मामले को लेकर वह विधानसभा के बाहर धरने पर बैठने को तैयार हैं और शीघ्र इस तिथि की घोषणा कर देंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Check Also
Close
Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000