सोलन ब्रेकिंग : समुद्री प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर ने छात्र से ठगे साढ़े छह लाख, अंबाला से गिरफ्तार

सोलन। चेन्नई के एक समुद्री इंस्टीट्यूट में एडमिशन के नाम पर एक व्यक्ति ने सोलन के धर्मपुर निवासी एक युवक के परिजनों से साढ़े छह लाख से ज्यादा की ठगी कर ली। दो माह बाद उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला जब संस्थान के प्रबंधन ने छात्र की फीस जमा न होने की बात उन्हें बताई। बताया गया है कि धोखाधड़ी करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि उसी इंस्टीट्यूट का निदेशक था। अब पुलिस ने आरोपी को हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार करके तीन दिन की पुलिस रिमांड पर हासिल कर लिया है। उससे पूछताछ जारी है।

Advertisement

सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 15 नवंबर को एक महिला शिकायतकर्ता ने थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि इनके बेटे देवेश दत्ता ने इसी वर्ष जुलाई में भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय आईएमयू की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जिसके उपरांत इनके बेटे को 8 जुलाई को Seafarer Maritime Academy से इंटरव्यू की ईमेल प्रापत हुई। यह एकेडमी Seafarer Educational Trust Lajpat Nagar नई दिल्ली के अधीन है।

इन्टरव्यू के उपरांत इनके बेटे को VELS Institue of Maritime चेन्नई में प्रशिक्षण हेतु सीट आबंटित की गई। देवेश ने वहां पर एडमिशन लिया। इसी दौरान उक्त अकादमी के निदेशक सिद्धार्थ ने इनसे बेटे के कोर्स के लिए 3 लाख,50 हजार रुपये अग्रिम फीस के तौर पर मांगे जो इन्होंने उसे अदा कर दिए।

एसपी ने बताया कि महिला के अनुसार सिद्धार्थ के कहने पर उन्होंने फीस व अन्य खर्च के तौर पर कुल 6लाख 52 हजार पांच सौ रुपये उसको दे दिए । परंतु दो माह के पश्चात ही कॉलेज प्रबंधन ने इनके बेटे से उसकी फीस प्राप्त न होने तथा फीस अदा करनेका नोटिस थमा दिया। जिस पर इन्होंने सिद्धार्थ से फोन पर संपर्क किया तो सिद्धार्थ ने सिर्फ़ 50 हजार रुपये ही कॉलेज प्रबंधन को अदा किए। उसके बाद सिद्धार्थ ने अपना फोन स्वीच ऑफ कर दिया। इस प्रकार सिद्धार्थ ने इनके साथ करीब छः लाख रुपयों की धोखाधड़ी की और फिर फ़रार हो गया ।

पुलिस ने इस मामले में सिद्धार्थ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की। धर्मपुर पुलिस ने आरोपी अंबाला निवासी 30 वर्षीय सिद्धार्थ को अंबाला से गिरफ्तार कर लिया, उसे तीन दिन का पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। सिद्धार्थ के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की भी छानबीन की जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000