*हिमाचल में कल से पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप, 32 देशों के पायलट हवा में दिखाएंगे करतब*

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में स्थित विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग में कल यानी दो नवंबर से पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है। इस वर्ल्ड कप में 32 देशों के 75 से ज्यादा पायलट हिस्सा लेंगे। विश्व कप के लिए देश भर के पायलट पिछले तीन से चार दिन पहले ही बीड़ बिलिंग घाटी में पहुंच चुके हैं और उड़ान का पूर्वाभ्यास कर रहे हैं। बीड़ बिलिंग घाटी में यह दूसरा वर्ल्ड कप होने जा रहा है। इससे पहले साल 2015 में भी यहां पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप हो चुका है।

Advertisement

7 दिन हवा में करतब दिखाएंगे मानव परिंदे

दो नवंबर से 9 नवंबर तक चलने वाले इस पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के लिए 50 देशों के करीब 145 पायलटों ने पंजीकरण करवाया था, लेकिन इन पायलटों के लाइसेंस और नेशनल रैकिंग की जांच करने के बाद पीडब्ल्यूसीएएफ ने करीब 70 पैराग्लाइडर के पंजीकरण रद्द कर दिए हैं। अब केवल 32 देशों के 75 से ज्यादा पायलट ही इस पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप में हिस्सा ले सकेंगे।

हिमाचल में हो रहा दूसरा पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप
बता दें कि विश्व विख्यात बीड़ बिलिंग इंटरनेशनल पैराग्लाइडिंग साइट है। यहां पर साल 2015 में भी पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप हो चुका है। अब इस बार भी यहां एक सप्ताह तक मानव परिंदें हवा में अठखेलियां करते नजर आएंगे।​ इसका आयोजन पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप एसोसिएशन फ्रांस की मंजूरी के बाद बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन और हिमाचल पर्यटन विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान से करवाया जा रहा है।

9 रेस्क्यू टीमें संभालेंगी मोर्चा

पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप के लिए एसोसिएशन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। पैराग्लाइडर पायलटों की सुरक्षा को देखते हुए 9 रेस्क्यू टीमों का गठन किया गया है। जबकि रिट्रीवल के लिए 5 टीमें इवेंट के दौरान चौपर और एम्बुलेंस सेवा के साथ बीड़.बिलिंग घाटी में तैनात रहेंगी, जो कि पैराग्लाइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

हिमाचल को मिलेगी दुनिया भर में पहचान

बीपीए के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि कांगड़ा जिला में होने वाले इस पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप से हिमाचल को दुनियाभर में पहचान मिलेगी। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि दुनियाभर के पैराग्लाइडिंग के शौकीनों का बीड़.बिलिंग घाटी पसंदीदा स्थान बन गया है। उन्होंने बताया कि कल से शुरू होने वाले इस पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का शुभारंभ पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन आरएस बाली करेंगे, जबकि इसका समापन्न अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर सकते हैं।

2015 में हुआ था वर्ल्ड कप

साल 2015 में ठच्। बीड़ बिलिंग घाटी में पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप का सफल आयोजन कर चुकी है। साल 2013 में पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप का पहला आयोजन हुआ था। 2016 में तीसरी आयोजन राष्ट्रीय ओपन एक्यूरेसी चैम्पियनशिप, 2017 में चौथी एएफ डेयर डेविल स्काई डाइविंग शो, 2023 में 5वां आयोजन एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप इंडिया तथा 2023 में एक्ससी पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप का छठा आयोजन हुआ था

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000