हिमाचल में TGT के 1239, कला शिक्षकों के 686 पद खाली, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

शिमला।  शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में टीजीटी के 1239, एलटी के 238, डीपीई के 110 और कला शिक्षकों के 686 पद रिक्त हैं। विधायक लोकेंद्र कुमार के सवाल का लिखित जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्वीकृत पदों में टीजीटी के 16623, एलटी के 3193, डीपीई के 1576 और कला शिक्षकों के 4479 पद हैं।

Advertisement

कला शिक्षकों के 881 पद राजकीय माध्यमिक पाठशालाओं में पूल में रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि कला शिक्षकों के पदों का अंतिम परिणाम घोषित करने का मामला कैबिनेट सब कमेटी के विचाराधीन है। इन पदों को भरने के लिए 27 मई 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था। इनकी छंटनी परीक्षा आठ अक्तूबर 2022 को आयोजित की गई थी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सभी रिक्त पदों को चरणबद्ध तरीके से भरने के प्रयास जारी हैं।

लाहौल-स्पीति में मर्ज स्कूलों का गुण-दोष आधार पर होगा फैसला
रोहित ठाकुर ने कहा कि लाहौल-स्पीति जिला की विकट परिस्थितियों को देखते हुए अगर सरकार के ध्यान में ऐसे मर्ज किए गए स्कूलों का मामला लाया जाता है, जहां भारी बर्फबारी व हिमस्खलन का खतरा रहता है। ऐसे मामलों पर अलग से गुण और दोष के आधार पर उचित निर्णय लिया जाएगा। विधायक अनुराधा राणा के सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि 17 अगस्त 2024 को सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के तहत प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जिला लाहौल-स्पीति में पांच व पांच से कम नामांकन वाली 12 राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं व एक राजकीय माध्यमिक पाठशाला को मर्ज किया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000