सोलन श्वेता ठाकुर ने अपने नाम किया Miss Pahadan 2024

Solan। Madan Sharma

Advertisement

ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कॉलेज सोलन में मिस पहाड़न 2024 का टीवी Pageants शो ऑर्गेनाइज करवाया गया। इस शो की चेयरपर्सन सीमा कोंडल ने बताया कि इसमें पहाड़ी कल्चर को प्रमोट करने के लिए क्राउन भी अलग तरह से डिजाइन करवाया गया है। क्राउन को पहाड़ी टोपी के साथ अटैच करके डिजाइन किया गया है ताकि, ” मिस पहाड़न ” क्राउन के साथ भी पहाड़ी लुक में दिखे।
इस शो में सरदार कृपाल सिंह पसरिचा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने बताया कि यह हिमाचल के लिए गर्भ की बात है कि पहले यह Pageants सिर्फ स्टेज तक ही सीमित थे पर इस शो ने हिमाचल उत्तराखंड और जम्मू के पार्टिसिपेंट्स को टीवी पर दिखाया है कृपाल सिंह पसरिचा ने सभी विजेता पार्टिसिपेंट्स को क्राउन और ट्रॉफी देकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्रिंसिपल डॉक्टर आरपी सिंह ने कहा हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि मिस पहाड़न और हिमालय गोट टैलेंट जैसी नेशनल शो को हमें होस्ट करने का मौका मिला।
डॉ नरेश कुमार कोंडल ने बताया कि मिस पहाड़न एक टीवी शो है और हिमाचल जम्मू उत्तराखंड के लिए यह पहला टीवी Pageants है। इस मौके पर डायरेक्टर राकेश कुमार जो कि ज़ी टीवी पंजाबी के लिए भी काम करते हैं इस शो को डायरेक्ट किया उन्होंने कहा कि अब खुद हिमाचल प्रदेश से हैं और इस टीवी शो को देखने के बाद उन्हें लग रहा है यह एक बहुत सराहनीय पहल है ,जल्द ही हिमाचल एंटरटेनमेंट फील्ड में बहुत आगे जाएगा। इस शो की ओपनिंग ज्ञान ज्योति के एमडी वरिंदर चौधरी ने की और उन्होंने कहा कि यह टीवी शो अपनी तरह का एक अलग शो है जो हिमाचली ट्रेडीशन और हिमाचली कल्चर को नेशनल लेवल पर दिखता है।
इस शो में जजमेंट की भूमिका में शो के डायरेक्टर डॉ नरेश कुमार कोंडल, फेमस मॉडल ,पंकज कुमार, फेमस मॉडल और एक्टर साहिल चलोत्रl , बॉलीवुड की एक्ट्रेस पुनीत कौर रहे। ग्रूमिंग में साहिल खान और हिमाचल गोट टैलेंट की विनर इशिता ठाकुर रहे। इसमें फेमस डिज़ाइनर आशु अरोड़ा ने अपनी क्लॉथिंग के डिजाइन से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। फेमस मेकअप आर्टिस्ट प्रियंका ने सब पार्टिसिपेंट्स को तैयार किया। इस शो में सोलन की श्वेता ने पहाड़ी राउंड में गजब की वॉक और अपने कॉन्फिडेंस और अपने उत्तर से सारी ऑडियंस और जज का दिल जीत कर मिस पहाड़न 2024 का टाइटल अपने नाम किया, ग्रीन हिल्स इंजीनियरिंग कॉलेज की सिविल इंजीनियरिंग की छात्रा मिस मावी मिस पहाड़न की रनर अप रही। शिमला की ख्वाहिश मिस पहाड़न की फर्स्ट रनर अप रही। Shoolini University की छात्रा प्रेरक्षी मिसकॉन्फिडेंट,
दीक्षा कोंडल बेस्ट रैंप वॉक , उत्तराखंड की अंजना मिस फोटोजेनिक रही, BL स्कूल सोलन की छात्रा मिस Elegant , कनिका और निशिता बेस्ट हेयर, और खुशबू जांबर को बेस्ट ट्रेडिशनल एंटीरे का टाइटल मिला। इस मौके पर चीफ गेस्ट और VIP गेस्ट के रूप में ज्ञान ज्योति के एमडी वरिंदर चौधरी ,बॉलीवुड एक्टर शाकिर खान, विक्रम मेहता उपस्थित रहे। विशेष मेहमान के तौर पर फेमस मॉडल मिस्टी, सोलन की फेमस गायिका अनुषा जोशी, सोशल वर्कर रवि जोशी, ऑर्गेनाइजिंग टीम की तरफ से डॉ सुशील कुमार, नगीन बंसल, डॉ अभय, डॉ दिनेश कश्यप, इंजीनियर दिनेश कश्यप, विजय भवानी रहे।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000