सुक्खू सरकार के गारंटियों की राह देख रहे हैं प्रदेश के लोग : जयराम ठाकुर जो 1500 रुपए देने की गारंटी की बदौलत सत्ता में आए वह 10-10 रुपए वसूल रहे मोदी ने जो कहा था करके दिखाया, भारत बना चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

ठियोग/शिमला , ब्यूरो सुभाष शर्मा 07/06/25

Advertisement

भाजपा जिला महासू की एक बैठक का आयोजन ठियोग में किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरुण फालटा द्वारा की गई। बैठक में मुख् यवक्ता के रूप में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, वक्ता के रूप से भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा उपस्थित रहे।
उनके साथ विधायक एवं पार्टी प्रवक्ता बलबीर वर्मा, चेतन ब्रागटा, प्रत्याशी अजय श्याम, शशि बाला, कौल नेगी, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश डोगरा और 13 मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Advertisement

बैठक को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि केंद्र में देश के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक मजबूत एवं निर्णायक नेतृत्व है। यूपीए के 10 साल के शासनकाल में भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सम्मान नहीं मिला था पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्ष के कार्यकाल में भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अद्भुत सम्मान मिला है। यूपीए के समय भारत की अर्थव्यवस्था 11वे स्थान पर थी और अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है, हमने कभी इस बारे में कल्पना भी नहीं की थी। नरेंद्र मोदी के शासनकाल में तीन तलाक, धारा 370 समाप्त हुई और राम मंदिर निर्माण का हम सब का 500 साल का सपना पूरा हुआ।

Advertisement

जयराम ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री सुक्खू को सुख की अनुभूति तब होती है जब वह कोई चलती हुई जन कल्याणकारी योजना बंद करते हैं और यह कहते हैं कि मैं वह करूंगा जो करना है। वर्तमान कांग्रेस सरकार आने वाले समय में काम रोकने के लिए जानी जाएगी। हिमाचल प्रदेश में आज चुनाव हो जाए तो भाजपा को एक प्रचंड बहुमत मिलेगा, क्योंकि कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश में केवल टैक्स लगाने पर जोर दिया है, साथ सरकारी बसों के किराए तो कई बढ़ा दिए गए हैं अभी हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम कराया 10 रु लगता है। स्वास्थ्य जांच की पर्ची के भी प्रदेश में 10 रु लिए जाएंगे जो कि नि:शुल्क थी और उनके स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं कि हमने यह शुल्क इसलिए लगाया है की पर्ची गुम ना हो जाए, अरे हिमाचल प्रदेश में तो चार-चार महीने तक सीटी स्कैन, एमआरआई और अल्ट्रासाउंड की डेट नहीं मिलती है और अब तो आप रोबोटिक सर्जरी की बात कर रहे हैं लेकिन चीरे वाली सर्जरी तो अभी भी समय पर हो नहीं पा रही है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता आज भी सरकार द्वारा किए गए वादों का इंतजार कर रही है लेकिन अब तो ओल्ड पेंशन स्कीम की जगह यूपीएस की बात हो रही है और महिलाओं को 1500 रु देने के बजाय उनसे 10-20 रुपए वसूल रहे हैं। मुख्यमंत्री हमारी सरकार द्वारा चलाए गए कार्यक्रम जनमंच की बात करते हैं तो हम तो उसमें केवल दाल रोटी ही खिलाया करते थे पर आप तो जहां जाते हैं वहां जंगली मुर्गे खिलाए जाते है।

Advertisement

जयराम ठाकुर ने विमल नेगी की मृत्यु मामले की बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तो कह रहे थे कि उनके परिवारजनों को सीबीआई जांच चाहिए नहीं है, पर सीबीआई जांच तो विमल नेगी के परिवारजनों द्वारा ही कोर्ट के माध्यम से करवाई गई है। विमल नेगी की मौत के पीछे सरकार की मौत निश्चित दिखाई दे रही है, अब जब सीबीआई जांच हो रही है तो उनके हाथ पैर भी फूल रहे हैं और उसे रुकवाने के षड्यंत्र कर रहे हैं। लेकिन न्यायालय के सामने उनके सारे दांव पेंच बेकार गए। सरकार विमल नेगी को न्याय मिलने से नहीं रोक सकती है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000