व्यवस्था परिवर्तन की परिकल्पना को साकार कर रहा खिलाड़ियों का सम्मानः मुख्यमंत्री

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

शिमला मदन शर्मा 05 दिसम्बर, 2024

Advertisement

खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि, डाइट मनी में सरकार ने की ऐतिहासिक बढ़ोतरी

Advertisement

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों के सम्मान कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के संघर्ष को उचित मान-सम्मान दे रही है। राज्य सरकार ने पुरस्कार राशि में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की है ताकि खिलाड़ी प्रोत्साहित हों और युवा खेलों के साथ जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों की भावनाओं का पूरा ध्यान रखेगी।
उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन से हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। आज खिलाड़ियों का सम्मान उसी परिकल्पना को साकार कर रहा है क्योंकि पहले कोई खिलाड़ी कल्पना भी नहीं कर सकता था कि सम्मान राशि में इतनी बढ़ोतरी हो सकती है। शारीरिक बाधाओं को पार कर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि को आम खिलाड़ियों के बराबर आठ गुना बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि आज जब यह खिलाड़ी विदेशों में जाकर देश का नाम रोशन करते हैं तो हिमाचल प्रदेश भी विख्यात होता है।
उन्होंने कहा कि ओलंपिक, शीतकालीन ओलंपिक तथा पैरालंपिक प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि 3 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये की गई है। रजत पदक विजेताओं को अब 2 करोड़ रुपये के स्थान पर 3 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक विजेताओं को 1 करोड़ रुपये के स्थान पर 2 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एशियाई खेलों तथा पैरा एशियाई खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए स्वर्ण पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि में वृद्धि करते हुए इसे 50 लाख रुपये से बढ़ाकर 4 करोड़ रुपये किया गया है, जबकि रजत पदक विजेताओं को 30 लाख रुपये के स्थान पर 2.50 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक विजेताओं को 20 लाख रुपये के स्थान पर 1.50 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रमण्डल खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं को 50 लाख रुपये के स्थान पर 3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को 30 लाख रुपये के स्थान पर 2 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 20 लाख रुपये के स्थान पर 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जा रही है। इसके अतिरिक्त डाइट मनी के साथ-साथ यात्रा भत्तों में भी बढ़ोतरी की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह खुद खिलाड़ी रहे हैं इसलिए खेल और खिलाड़ियों की अनदेखी नहीं कर सकते। राज्य सरकार ने दूसरे बजट में खिलाड़ियों की डाइट मनी बढ़ाने का फैसला भी लिया है।
उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में अंडर-17 और अंडर-19 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में 150 रुपये जबकि राष्ट्रीय स्तरीय प्रतिस्पर्धाओं के लिए 250 रुपये डाइट मनी दी जाती थी, जिसे बढ़ाकर वर्तमान राज्य सरकार ने क्रमशः 400 और 500 रुपये किया है। वहीं अंडर-14 में पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में पहले राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में 120 रुपये जबकि राष्ट्रीय स्तरीय प्रतिस्पर्धाओं के लिए 250 रुपये डाइट मनी दी जाती थी, जिसे वर्तमान सरकार ने बढ़ाकर क्रमशः 250 रुपये और 400 रुपये किया है।
वहीं खेल छात्रावासों में रहने वाले खिलाड़ियों को पहले 150 रुपये डाइट मनी दी जाती थी, लेकिन अब इन खिलाड़ियों को 400 रुपये प्रदान किए जा रहे हैं। इसके साथ ही राज्य से बाहर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 200 किमी की दूरी तक एसी थ्री टियर किराया और 200 किमी से अधिक की दूरी पर जाने वाले खिलाड़ियों को इकोनॉमी क्लास का हवाई किराया दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र पर विशेष ध्यान दे रही है, इसलिए कई परिवर्तन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश रची लेकिन वर्तमान सरकार पर देवी-देवताओं और प्रदेश की जनता का पूरा आशीर्वाद है इसलिए कांग्रेस के विधायकों की संख्या एक बार फिर 40 हो गई है।
युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की सम्मान राशि में ऐतिहासिक बढ़ोतरी की है और आज हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के बराबर आकर खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज खिलाड़ियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम भव्य स्तर पर आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि पुरानी प्रतिस्पर्धाओं में भी देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी नई खेल नीति के अनुसार बढ़ी हुई धनराशि प्रदान की जा रही है।
उन्होंने निषाद कुमार को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि वह युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की खेलों के प्रति विशेष रुचि है और उनके कार्यकाल में खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए हैं।
निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग विवेक भाटिया ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा विभाग की विभिन्न गतिविधियों का ब्यौरा दिया।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, विधायक हरीश जनारथा, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, एपीएमसी शिमला के चेयरमैन देवानंद वर्मा, उप-महापौर उमा कौशल, सचिव प्रियंका बसु, सहित अन्य गणमान्य और खेल जगत से जुड़े दिग्गज उपस्थित रहे।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000