जान लेवा हमला करने के 8 आरोपी पुलिस ने किये गिरफ्तार, अगामी छानबीन जारी

दिनाक 05-08-2024 को श्री राजीव कौशल निवासी सन्नी साईड सोलन ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनाक 04-08-2024 को शाम के समय यह अपने दोस्तों नीरज वर्मा व करण शर्मा के साथ अश्वनी खडड घुमने गया था। वहा पर इसे सुदर्शन थापा व भूपिंदर जग्गी भी मिले । अश्वनी खडड में खाना खाने के बाद यह अपने दोस्तो नीरज वर्मा, सूदर्शन थापा व करण शर्मा वहां से करण शर्मा की गाड़ी में बैठकर समय करीब 10.00 बजे रात बडोग होते हुये वापिस सोलन के लिये चले। नगाली पहुंचने पर यह सभी पार्क में खाने पीने बैठ गये । इसी दौरान इसकी सुदर्शन थापा के साथ बहसबाजी व हाथापाई हो गई जिस पर करण शर्मा, सुदर्शन थापा को कार में बैठाकर उसके घर छोड़ने के लिये सोलन की तरफ चला गया । थोड़ी देर बाद यह व नीरज वर्मा भी पैदल सोलन की तरफ चल पड़े ।फिर सोलन की तरफ से आई एक मारूति 800 कार व मोटर साईकिल से करीब 5/6 लड़के उतरे व इनसे पूछने लगे कि सुदर्शन थापा के साथ किसने हाथापाई की तथा इसी दौरान इन सभी लड़कों ने इन दोनों पर जानलेवा हमला करके मारपीट की तथा वे लोग मारपीट करने के बाद मौका से फरार हो गये । जिस पर दिनाक 05-08-2024 को थाना सदर सोलन में मारपीट तथा हत्या का प्रयास करने की धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान थाना सदर सोलन की टीम द्वारा मौका पर लगे सी०सी०टी०वी० कैमरो का गहनता पूर्वक विश्लेषण किया गया तथा तत्परता से कार्यवाही करते हुये दिनाक 06-08-2024 को वारदात में *सलिप्त 08 आरोपियों जिनमें प्रदीप शर्मा उर्फ सोनू पुत्र श्री देविन्द्र दत्त निवासी घडसी ओच्छघाट जिला सोलन हि०प्र० उम्र 36 वर्ष ,कर्ण पुत्र लीला राम निवासी गाव कथलोह बददी जिला सोलन उम्र 20 वर्ष, कैलाश पुत्र प्रकाश निवासी गाव कोठो शामति जिला सोलन हि०प्र० उम्र 27 वर्ष, कमल पुत्र दीपू कुमार निवासी डुगा मोड सपरून सोलन हि०प्र० उम्र 19 वर्ष, अश कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी सेर कलीन सोलन हि०प्र० उम्र 23 वर्ष, तनुज ठाकुर पुत्र श्री कुलदीप सिंह निवासी समीप संस्कृत कॉलेज ठोडो ग्राउंड सोलन हि०प्र० उम्र 19 वर्ष, धर्मेन्द्र पुत्र अरूण निवासी मुख्य बाजार कण्डाघाट सोलन हि०प्र० उम्र 19 वर्ष व अरूण पुत्र श्री अमर सिंह निवासी चम्बाधाट सोलन हि०प्र० उम्र 21 वर्ष को गिरफतार किया गया है* । जांच के दौरान आरोपियों द्वारा वारदात में प्रयुक्त कार न० एच०पी०-14-5721, स्कुटी न० एच०पी०-14सी-9885 तथा मारपीट में प्रयुक्त डण्डों को जब्त कर लिया है । गिरफ्तार आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है । उपरोक्त सभी आरोपी 4 दिन की पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर है। अभियोग का अन्वेषण जारी है ।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000