सोलन ब्रेकिंग : परवाणू से सेब लेकर राउरकेला को रवाना हुआ ट्रक रास्ते से गायब, 15 दिन बाद मेरठ से चालक गिरफ्तार

सोलन। परवाणू से सेब की पेटियां लादकर राउरकेला के लिए रवाना हुआ ट्रक आधे रास्ते से गायब हो गया। जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने गायब ट्रक के चालक को यूपी के मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Advertisement

सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के जयहिंद रोड लाइन ट्रांसपोर्ट कंपनी के स्वामी जिरकपुर निवासी जसपाल सिंह ने 9 अक्टूबर को परवाणू पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी कंपनी में लगा रिंकू कुमार का ट्रक संख्या यूपी 81एफटी 3742 एक अक्टूबर को परवाणू से सेब की 476 पेटियां लेकर राउरकेला के लिए रवाना हुआ था।

Advertisement

ट्रक को राजू नामक ट्रक चालक चला रहा था। यह गाडी पांच अक्टूबर से पहले अपने गन्तव्य पर पहुंच जानी थी, परन्तु उपरोक्त गाड़ी 9 अक्टूबर तक भी वहां पर न पहुंची। जब उन्होंने चालक व ट्रक मालिक से संपर्क करने का प्रयास किया तो दोनों के फोन भी स्विच ऑफ आने लगे। उसने अमानत में खयानत के संदेह के चलते पुलिस के रिपोर्ट दी।

Advertisement

उन्होंने बताया कंपनी के मालिक की शिकायत पर परवाणू पुलिस थाने में धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर कार्रवाई करते हुये ट्रक चालक राजीव कुमार उर्फ राजु चौधरी को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। वह 55वर्षीय राजू गाधवपुरम से०-01 दिल्ली रोड, मेरठ का रहने वाला है।

Advertisement

उसे 15 अक्अूबर को मेरठ से गिरफ्तार किया गया। उसके अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। कल उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया और गायब ट्रक के बारे में जानकारी लेने के लिए अदालत से पुलिस रिमांड की दरख्वास्त दी गई। अदालत ने उसे चार दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया। राजू से पूछताछ जारी है।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000