द डिजिटल मीडिया क्लब सोलन ने सम्मानित किए पत्रकार

सोलन। द डिजिटल मीडिया क्लब सोलन का पहला सम्मान समारोह दीपावली से पर्व के अवसर पर आयोजित किया गया। यहां माल रोड पर स्थित के होटल पैरागॉन के सभागार में आयोजित इस शानदार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी शामिल हुए। इसके अलावा कई अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में क्लब के सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में गायक सोनू ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। सभी सदस्यों के क्लब की ओर से दीपावली के उपहार भेंट किए गए।

Advertisement

कल शाम साढ़े छह बजे द डिजिटल मीडिया क्लब सोलन का पहल सम्मान समारोह सोलन के मॉल रोड स्थित होटल पैरागॉन के सभागार में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों की समस्याओं को लेकर वे विधानसभा में सवाल उठाते रहे हैं। भविष्य में भी वे अपने प्रयास जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि उनका सहयोग डिजिटल मीडिया के पत्रकारों के साथ रहेगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया के पत्रकारों की चुनौतियों से वे अच्छी तरह से वाकिफ हैं और इन चुनौतियों के बीच लगातार कार्य करके सूचनाओं व समाचारों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए अनवरत कार्य कर रहे पत्रकारों को वे सेल्यूट करते हैं।

Advertisement

इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे न्यूज वेबसाइट खबर हाट के एडिटर इन चीफ प्रदीप चौहान ने युवा पत्रकारों को संदेश दिया कि वे लगातार अध्ययन करें ताकि उनकी खबरों के प्रस्तुतिकरण को नए आयाम मिल सकें। उन्होंने वेब पत्रकारिता की चुनौतियों पर भी चर्चा की। कसौली के कांग्रेस नेता दिग्विजय कश्यप ने भी अपने संबोधन में डिजिटल मीडिया के पत्रकारों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के इस डिजिटल युग में डिजिटल मीडिया समाचार व सूचनाओं के आदान प्रदान का सरल व त्वरित माध्यम बनकर उभरा है।

Advertisement

विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे सोलन केवरिष्ठ अधिवक्त आदित्य ठाकुर ने भी डिजिटल मीडिया क्लब को अज के सोलन की आवश्यकता बताया।  कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे हाटल पैरागॉन के एमडी सुरेंद्र वर्मा व एमपीसी फार्मा के एमडी गौतम जैन सुराना,उदय राज एडवटाइजर के एमडी उदय कपूर व कसौली प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन वशिष्ठ ने डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार जताया।

Advertisement

क्लब के संस्थापक अध्यक्ष मदन शर्मा ने नए अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर को सम्मानित किया जबकि भूपेंद्र ने संस्थापक अध्यक्ष मदन शर्मा को स्मृति चिहृन प्रदान कर उन्हें विदाई दी। क्लब के प्रेस सचिव हेमंत शर्मा, और सचिव अमर ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Advertisement

कार्यक्रम में गायक सोनू ने अपनी प्रस्तुतियां भी दीं। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में क्लब के संरक्षक कृष्ण स्वरूप, अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन अरोड़ा, महासचिव तिलक राज शर्मा, उपाध्यक्ष सुरेश राजटा और रोहित गोयल, कोषाध्यक्ष ललित वर्मा,प्रेस सचिव हेमंत शर्मा, सचिव नरेंद्र वर्मा एवं अमर ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य वाणी अरोड़ा, क्लब के सदस्य रोहन ठाकुर, चरण सिंह, भावना ठाकुर, जय ठाकुर, कमलजीत, पंकज जोशी, पूजा राजपूत, विकास शर्मा आदि उपस्थित थे।  कार्यक्रम की फोटो ग्राफी संजय वर्मा  ने व सहयोग जितेंद्र ने किया। कार्यक्रम का संचालन तेजपाल नेगी ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000