सोलन ब्रेकिंग : शिमला से हरिद्वार जा रही टनकपुर डिपो की बस कंडाघाट के पास पलटी, 23 घायल, 6 गंभीर

सोलन। कंडाघाट में उत्तराखंड के हरिद्वार जा रही बस पलट गई। हादसा कंडाघाट से आधा किमी दूर निर्माणाधीन सुरंग के पास यह हादसा हुआ। बस सड़क पर ही पलट गई।

Advertisement

उत्तराखंड के टनकपुर डिपो की 52 सीटर बस के पलटने से घायल हुए लोगों को कंडाघाट के सिविल चिकित्सालय पहुंचाया गया है। घायलों में आधा दर्जन की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें से तीन को आईजीएमसी शिमला और तीन को सोलन के क्षेत्रीय चिकित्सालय में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के टनकपुर डिपो की इस बस में क्षमता से कहीं ज्यादा सवारियां बिठाई गई थीं।

Advertisement

बस कंडाघाट सुरंग के पास तेज मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना शहरी क्षेत्र के नजदीक होने के कारण तुरंत ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत कंडाघाट के सिविल चिकित्सालय पहुंचाया गया। यहां से मामूली चोट खाए लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद वापस भेज दिया गया। कुल 23 लोगों को चिकित्सालय पहुंचाया गया।

Advertisement

छह लोगों की हालत गंभीर देखते हुए तीन को शिमला के आईजएमसी और तीन को सोलन के क्षेत्रीय चिकित्सालय रवाना किया गया। बस उत्तराखंड के टनकपुर डिपो की थी। टनकपुर उत्तराखंड के चंपावत जिले के अंतगरत आता है। बस का नंबर यूके 074पीए 1716 है। बस में सवार अधिकांश सवारियां नेपाली मूल की बताई जा रही है। बस को हद्विार से टनकपुर के लिए रवाना होना था।

Advertisement

बस आज पूर्वाहृन शिमला से हरिद्वार के लिए रवाना हुई लेकिन डेढ़ बजे के आसपास सड़क पर पलट गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000