बिलासपुर: आधुनिक भारत के निर्माता और देश में तकनीकी युग के जनक हैं राजीव गांधी —राजेश धर्मानी

बिलासपुर। विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं के भराड़ी लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में सद्भावना दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया। प्रदेश सरकार में टीसीपी, आवास एवं तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण तकनीकी शिक्षा, मंत्री राजेश धर्माणी ने इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने के उपरांत कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता और देश में तकनीकी युग के जनक के रूप में राजीव के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

Advertisement

इस अवसर पर अध्यक्ष फेडरेशन रंजीत कश्यप, उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत सलाओ संदीप शर्मा, सुरम सिंह, करतार सिंह, आजाद चंद, जगदेव ठाकुर, विजय चौधरी, राजेश कुमार झरेड़ा, ब्लॉक महिला प्रधान नीलम शर्मा ने अपने विचार व्यक्त कर राजीव गांधी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement

वक्ताओं ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्णय के कारण प्रदेश की आर्थिक स्थिति काफी खराब हुई है 2006 में जहां 6 लाख बच्चे सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे वहीं पूर्व मुख्यमंत्री सत्ता से हटने तक स्कूलों में बच्चों की संख्या केवल ढाई लाख रह गई थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां भी छात्रों की संख्या बहुत कम है वहां स्कूल बंद करने का निर्णय बिल्कुल तर्कसंगत है। उन्होंने कहा कि कम बच्चों का होना किसी भी छात्र के चहुमुखी विकास के लिए ठीक नहीं है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब पूर्व मुख्यमंत्री का कार्यकाल खत्म हुआ था तब हिमाचल प्रदेश शिक्षा में गुणवत्ता के मामले में 28 राज्यों में 21 में नंबर पर था। वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया है जिसमें बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने पर जोर दिया जाएगा।

Advertisement

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोलकाता में हुए घृणित कार्य हुआ है मानसिक तौर पर विकृत सोच रखने वाले समाज विरोधी तत्व के कारण आज पूरी मानवता शर्मसार है। मगर चिकित्सकों के पूरी तरह से हड़ताल पर चले जाना इसका समाधान नहीं है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि चिकित्सक अपना विरोध अवश्य दर्ज करवाए । मगर यह सोचने की भी आवश्यकता है कि उनके पेन डाउन हड़ताल के कारण आम आदमी को तकलीफ उठानी पड़ती है। साधन संपन्न व्यक्ति तो प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा सकता है मगर इसमें आम आदमी की कोई गलती नहीं है। उन्होंने चिकित्सकों से अपील करते हुए कहा है कि हड़ताल छोड़कर कम पर लौट जाए। उन्होंने कहा कि भगवान के बाद डॉक्टर का दर्जा आता है।

ने कहा कि बांग्लादेश में हुए विद्रोह में हमारी भावनाएं वहां के हिंदुओं के साथ है और हम चाहते हैं कि वहां ऐसी सरकार बने जो कि अल्पसंख्यकों की रक्षा करें। हमारे देश में भी सरकारों की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि अल्प संख्याओं को की रक्षा करें ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000