हिमाचल में कई अधिकारियों व जवानों को DGP डिस्क अवॉर्ड से किया जाएगा सम्मानित, इसके लिए लिस्ट भी जारी कर दी गई है

शिमला। हिमाचल प्रदेश के 153 अधिकारी और जवानों को DGP डिस्क अवॉर्ड मिलेगा। इसकी सूची जारी कर दी गई है. यह सम्मान IGP इंटेलिजेंस संतोष कुमार, IGP नॉर्दन रेंज अभिषेक दुल्लर, DIG बिमल गुप्ता, राहुल नाथ DIG विजिलेंस, आकृति शर्मा कमांडेंट IRBN बटालियन, भगत सिंह ठाकुर कमाडेंट 3 IRBN, इलमा अफरोज एसपी बद्दी, अशोक रतन एसपी नूरपुर, मयंक चौधरी एसपी लाहोल स्पीति, शिवानी मेहता व निश्चिंत नेगी एडिशनल एसपी, मनमोहन सिंह एडिशनल एसपी, गुलशन नेगी डीएसपी एसडीआरएफ, बलबीर सिंह, वसुधा सूद और विशाल वर्मा को दिया जाएगा।

Advertisement

उक्त IPS के अलावा मंडी के 5 जवानों, हमीरपुर से 3, बिलासपुर से 3, लाहौल स्पीति से 2, चंबा से 4, कुल्लू से 3, ऊना से 3, कांगड़ा से 5, नूरपुर से 4, शिमला से 5, सोलन से 5, सिरमौर से 3, किन्नौर से 2, पीडी बद्दी से 3, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर 3, जुन्गा से 4 , फर्स्ट IRBN बनगढ़ से 4, 2nd IRBN सकोह से 2 , 3rd IRBN पंडोह से 3, 4rth IRBN जंगल बैरी से 4, 5th IRBN बस्सी से 3, 6th IRBN धौला कुआं से 3 को DGP डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

इनके अलावा एपीएंडटी पुलिस हेडक्वार्टर से 1, हिमाचल प्रदेश एसडीआरएफ से 3, स्टेट CID से 24, टीटीआर से 2, पुलिस हेडक्वार्टर से 7, SV&AC से 7, नॉर्थन रेंज कांगड़ा से 1, सेंट्रल रेंज मंडी से 1, यूनिफॉर्मड फोर्स आउटसाइड हिमाचल प्रदेश पुलिस से 5, साउथ रेंज से 1, सीएंडटीएस से 3, मिनिस्टीरियल स्टाफ से 5, ईसीसी कैडर से 4, ड्राइवर्स 2, क्लास फ़ॉर ऑफिसियल से 7 और अन्य 1 को भी DGP डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000