सोलन न्यूज : निर्माणाधीन मकान की छत से गिरे मजदूर की दो महीने 16 दिन बाद मौत

सोलन । देहूघाट इलाके में निर्माणाधीन मकान की छत से गिरे एक श्रमिक की चिकित्सालय में पूरे दो महीने 16 दिन जिंदगी और मौत के बीच झूलने के बाद अंतत: मौत हो गई। पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
सोलन के एसपी गौरव सिंह के अनुसार इसी वर्ष सात जून को पुलिस चौकी सपरून में क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को देहूघाट में मकान की छत से गिरने के कारण घायल अवस्था में अस्पताल में उपचार हेतू लाया गया है।

Advertisement

जिस सूचना पर पुलिस चौकी सपरून से पुलिस की टीम तुरन्त क्षेत्रीय अस्पताल पहुंची। यहां पुलिस को यूपी के गोरखपुर निवासी 55 वर्षीय जगमीत सिंह ​गंभीर रूप से घायल अवस्था में उपचाराधीन मिला। उसकी चोटों को गंभीर बताते हुए चिकित्सकों ने उसे आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया था। चिकित्सकों के अनुसार जगमीत सिंह की पीठ में गहरी चोट लगी थी। आईजएमसी में 8 जून से उसका उपचार चल रहा थ। एसपी के अनुसार 23 अगस्त को जगमीत के आईजीएमसी शिमला में उपचार के दौरान मृत्यु होने की सूचना पुलिस थाना सदर सोलन में प्राप्त हुई। जिस पर थाना सदर सोलन की पुलिस टीम आईजीएमसी पहुंची तथा मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया।

Advertisement

उनके अनुसार समस्त औपचारिकताये पूर्ण करने के पश्चात मृतक जगमीत सिह का आईजीएमसी शिमला में पोस्टमार्टम करवाया गया तथा मृतक के विसरा व अन्य साक्ष्यों को प्रीजर्व करवाकर कब्जा पुलिस में लिया गया । अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजनों ने जगमीत सिंह के छत से गिरने और इस हाल में होने पर किसी के प्रति कोई संदेह व्यक्त नहीं किया गया।

Advertisement

पोस्टमार्टम करवाने के उपरान्त मृतक के शव का अन्तिम दाह संस्कार हेतू उसके परिजनों को सौपा गया । परिजनों से प्रापत जानकारी के अनुसार जगमीत सिंह देहूंघाट में ही कमरा किराये पर लेकर रहता था। उसके कमरे के पास ही एक मकान का निर्माण हो रहा था। जहां वह काम करता था। सात जून की शाम के समय काम समाप्त होने के बाद उसने भवन के लेंटर पर बैठ कर बहुत अधिक शराब पी ली थी।

Advertisement

जब वह अपने कमरे के लिए चलने लगा तो वह अचानक लेंटर से गिर गया, जिस पर उसकी पीठ में अंदरूनी गहरी चोट लगी थी। आईजीएमसी शिमला के डॉक्टरों ने जाहिर किया है कि मृतक जगमीत सिंह की मौत अचानक हृदय गति रुकने के कारण हुई है । फिर भी मामले की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है । प्रीजर्व करवाये गये मृतक के विसरा व अन्य साक्ष्यों को रासायनिक परीक्षण हेतू राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा भेजा गया है।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000