धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का आयोजन ग्राम पंचायत मस्तानपुरा में

सोलन ज़िला के नालागढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत मस्तानपुरा के गांव मस्तानपुर में 15 नवम्बर, 2024 को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने प्रेस वार्ता में दी।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि 15 नवम्बर, 2024 को प्रातः 11.00 बजे ग्राम पंचायत मस्तानपुरा की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत जनजातीय गौरव दिवस आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अभियान के अंतर्गत सोलन ज़िला की 09 ग्राम पंचायतों के 10 गांव को सम्मिलित किया गया है।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि अभियान में उन गांव को सम्मिलित किया गया है कि जहां अनुसूचित जनजाति वर्ग की जनसंख्या 50 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बेरछा के गांव बेरछा, ग्राम पंचायत मस्तानपुरा के गांव मस्तानपुर, ग्राम पंचायत गोल जमाला के गांव गोल जमाला, ग्राम पंचायत ढांग निहली के गांव ढाना, ग्राम पंचायत ढेला के गांव कौंडी, ग्राम पंचायत मलपुर के गांव मलपुर, ग्राम पंचायत गुल्लरवाला के गांव करूवणा, ग्राम पंचायत लेही के गांव लेही तथा गांव मखनु माजरा एवं विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत मंधाला के गांव कम्बनवाला को अभियान में शामिल किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य अनुसूचित जनजाति वर्ग का समग्र विकास सुनिश्चित बनाना है। अभियान के तहत अधोसंरचना, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, कृषि जैसे आवश्यक क्षेत्रों में निर्धारिक मानकों के अनुरूप विकास सुनिश्चित बनाना है ताकि लक्षित वर्ग को लाभ मिल सके और आशा के अनुरूप उनकी आर्थिकी मज़बूत बन सके। उन्होंने कहा कि चिन्हित गांव में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए आरम्भ में प्रति गांव पर 20 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों के समुचित विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों में जनसहभागिता एवं लोगों का जागरूक होना आवश्यक है।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि मस्तानपुरा में अभियान के तहत विभिन्न विभागों द्वारा शिविर आयोजित कर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर आयोजित किया जाएगा। आधार कार्ड शिविर का अयोजन भी किया जाएगा। लोगों को बैंक सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
अतिरिक्त उपायुक्त अजय यादव ने इस अवसर पर अवगत करवाया कि 19 नवम्बर को विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर सोलन ज़िला के ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक शौचालयों की स्वच्छता सुनिश्चित बनाने के लिए मुहिम आरम्भ होगी। इस मुहिम के तहत सार्वजनिक शौचालयों का रखरखाव व सफाई इत्यादि की जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ‘स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण’ के अंतर्गत सोलन ज़िला के सभी 06 विकास खण्डों में प्लास्टिक, कचरा प्रबंधन इकाइयां स्थापित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सोलन विकास खण्ड के बड़ोग में यह इकाई कार्यशील हो गई है जबकि अन्य विकास खण्डों में इकाइयों की शीघ्र स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि ज़िला की सभी ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त प्लस श्रेणी में लाने के लिए सतत् कार्य जारी है।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000