शिमला जिले के कुपवी में मुख्यमंत्री के भोज में “जंगली मुर्गा” परोसे जाने की अफवाहों पर पुलिस ने मामला किया दर्ज


सोलन, मदन शर्मा 18 दिसंबर:
शिमला जिले के कुपवी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के सम्मान में आयोजित रात्रि भोज में “जंगली मुर्गा” परोसे जाने की अफवाहें फैलाई गईं। इस मामले को लेकर पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
फर्जी मेन्यू वायरल, सांस्कृतिक अपमान का आरोप
सोशल मीडिया पर एक फर्जी मेन्यू वायरल हुआ, जिसमें यह दिखाने की कोशिश की गई कि मुख्यमंत्री के भोज में जंगली जानवरों का मांस परोसा गया। इस विवाद को लेकर भाजपा नेताओं और कुछ लोगों ने सरकार पर सवाल उठाए।
पंचायत प्रधान सुमन चौहान और स्थानीय निवासी नीटू कुमार ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर को टिक्कर गांव में मुख्यमंत्री के स्वागत में पूरी तरह से पारंपरिक भोजन तैयार किया गया था। शिकायत के अनुसार, कुछ शरारती तत्वों ने गलत इरादे से इस फर्जी मेन्यू को सोशल मीडिया पर वायरल किया।
शिकायत में कहा गया कि फर्जी अफवाहों के माध्यम से क्षेत्र की संस्कृति और रीति-रिवाजों को बदनाम करने की कोशिश की गई। सुमन चौहान ने बताया कि जिस “जंगली मुर्गे” की बात की जा रही है, वह इस क्षेत्र में कभी देखा ही नहीं गया। उन्होंने इसे पूरे समुदाय का अपमान बताया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में रोष फैल गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अफवाह जानबूझकर फैलाई गई ताकि क्षेत्र की सांस्कृतिक छवि को नुकसान पहुंचे।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 353(2) और 356 BNS के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है और दोषियों को जल्द ही कानून के दायरे में लाया जाएगा।
पंचायत प्रधान और अन्य लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। उनका कहना है कि क्षेत्र की परंपराओं को इस तरह बदनाम करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस घटना ने जहां स्थानीय समुदाय को आहत किया है, वहीं पुलिस की सक्रियता ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द ही न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।