नहीं रहे गिरिपार क्षेत्र के पहले डीएसपी कंठी राम भारद्वाज

सोलन। सिरमौर जिला के गिरिपार के क्षेत्र के पहले डीएसपी रहे कंठी राम भारद्वाज का बीती रात लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे। सोलन के न्यू कथेड़ स्थित आवास पर तबीयत बिगडऩे के बाद उन्हें दो दिन पहले सोलन के एमएमयू अस्पताल में भर्ती करवाया गया था,जहां बीती रात उन्होंने अंतिम सांस ली। सोमवार को ददाहू के त्रिवेणी संगम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। वे अपने पीछे पत्नी व 5 बेटियां छोड़ गए।

Advertisement

टिक्करी गांव में हुआ जन्म…
कंठीराम भारद्वाज का जन्म सिरमौर जिला के संगडाह के समीप टिक्करी गांव में नवंबर 1936 में हुआ था। विकट परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने ददाहू स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीण की। इसके बाद वह हिमाचल प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए। शिक्षा के महत्व को वह बखूबी जानते थे और उन्होंने हिमाचल पुलिस की नौकरी के साथ-साथ नाहन नाइट कॉलेज से इतिहास विषय के साथ अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कंपलीट की। हिमाचल प्रदेश पुलिस में विभिन्न स्थानों पर सेवाएं दी और विजिलेंस विभाग शिमला से 1995 में वह डीएसपी पद से सेवानिवृत हुए।

Advertisement

समाज सेवा में रहते थे आगे….
पुलिस की नौकरी से सेवानिवृत होने के बाद वह संगड़ाह पंचायत के प्रधान रहे और अपनी गृह पंचायत में विकास को गति प्रदान की। कंठीराम भारद्वाज सिरमौर भाट ब्रहामण सभा के संस्थापक अध्यक्ष रहे। उन्होंने सिरमौर जिला में रहने वाले भाट ब्रहामणों को ओबीसी कोटा दिलवाने में भी एक लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी और ओबीसी कमीशन के समक्ष मजबूती से अपना पक्ष रखा।

Advertisement

अपने खानदान के पहले राजपत्रित अधिकारी
कंठीराम भारद्वाज के परिवार को पंजौडिय़ा खानदान के रूप में जाना जाता है। इस परिवार के वह पहले राजपत्रित अधिकारी रहे। अब इस परिवार से एक आईएएस अधिकारी, एक एएसपी, डीएसपी और करीब 8 कॉलेज और यूनिवर्सिटी कैडर के प्रोफेसर हैं। इनके परिवार के सदस्य संगडाह के टिक्करी और पंजौड़ गांव में रहते हैं।

Advertisement

मंच ने जताया भारद्वाज के निधन पर शोक
सिरमौर कल्याण मंच सोलन ने रिटायर डीएसपी कंठीराम भारद्वाज के निधन पर शोक जताया और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना जताई। यहां जारी बयान में मंच के प्रधान प्रदीप मंमगाई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. एसएस परमार, गगन चौहान, महासचिव यशपाल कपूर, वरिष्ठ सदस्य मियां प्रेम सिंह, बलदेव चौहान, कंवर वीरेंद्र सिंह, डॉ. डीपी शर्मा, यशपाल शर्मा, डॉ. रामगोपाल शर्मा, जोगिंद्र चौहान, गोपाल शर्मा, नरेंद्र चौहान, नरायण सिंह चौहान, बीआर शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर, सत्यपाल ठाकुर, अजय शर्मा, डॉ. एसएल वर्मा, डॉ. लोकेश ममगाईं, पदम पुंडीर, मनोज पुंडीर, अशोक चौहान, अरूण भार्दवाज, सुनील ठाकुर, दर्शन सिंह पुंडीर, केआर कश्यप, रामदयाल चौहान, उमेश कमल, कमल सिंह कमल, पीडी भारद्वाज, वरूण चौहान, अजय कंवर, नवीन निश्चल शर्मा, महेंद्र गौतम, हरिंद्र ठाकुर, संजीव अवस्थी, शमशेर सिंह, विपुल कश्यप, आरएस ठाकुर, संजय चौहान, एसपी शर्मा, सुखदर्शन ठाकुर, जयचंद शर्मा, राजेंद्र शर्मा, जय प्रकाश चौहान, एलआर दहिया, विनय भगनाल, सुनील ठाकुर, कविराज चौहान समेत सभी सदस्यों ने उनके निधन पर शोक जताया। संयुक्त बयान में मंच के सदस्यों ने कहा कि भार्दवाज के निधन से अपूर्णीयक्षति हुई है।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000