धर्मशाला न्यूज: जहरीले पदार्थ के सेवन से पूर्व भाजपा प्रत्याशी राकेश चौधरी और पत्नी की तबीयत बिगड़ी, टांडा में भर्ती

धर्मशाला। दो बार निर्दलीय और एक बार भाजपा के टिकट पर धर्मशाला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके राकेश चौधरी ने जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिनकी टांडा मेडिकल कॉलेज में हालात गंभीर बनी हुई है साथ ही उनकी पत्नी को भी उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। हालांकि इन दोनों का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल राकेश चौधरी की पत्नी की हालत खतरे से बाहर है. यह घटना बीती रात की बताई जा रही है।

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल दोनों टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हैं। वही जिला कांगड़ा के एएसपी वीर बहादुर ने बताया कि, ‘जहर खाने की पीछे क्या वजह रही इसके बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल राकेश चौधरी टांडा मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। उनकी हालत में अभी तक कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। इस मामले में योल पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है और हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस ने मौके का भी दौरा किया है। जांच के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी.’ दोनों अभी तक पुलिस में बयान देने के काबिल नहीं हैं. राकेश चौधरी ग्राम पंचायत पधर के रहने वाले हैं और 2022 में भाजपा की टिकट और 2024 और 2019 का विधानसभा उपचुनाव में दो बार बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ चुके हैं।

गौरतलब है कि राकेश चौधरी पिछले विधानसभा चुनाव में धर्मशाला से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे, जबकि इस बार उपचुनाव में आजाद प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे थे। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उधर इस घटना के सामने आने के बाद कई तरह की चर्चाएं और अफवाहें चल रही हैं कि आखिर ऐसी क्या वजह रही कि उन्हें और साथ में उनकी धर्मपत्नी को भी इस तरह का कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000