बिग ब्रेकिंग :मोबलिंचिंग के नौ आरोपी दबोचे, दो नाबालिग भी शामिल

बद्दी । ट्रक आपरेश्टर यूनियन के कार्यालय के बाहर पिछले दिनों तीन युवकों को पीटपीट कर अधमरा करने और एक की हत्या के आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई है। घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने अब तक नौ आरोपियों को पकड़ कर गिरफ्तार किया है। इनमें से दो नाबालिग भी शामिल हैं।

Advertisement

विदित रहे कि पिछले दिनों बद्दी के ट्रक आपरेटर यूनियन के पास पंचकुला से आए चार युवकों का कुछ लोगों के साथ झगड़ा हो गया। आरोप है कि इनमें से एक का गांजे की तस्करी के मामले में चालीस रुपये को लेकर विवाद हो गया। पंचकुला से आए युवक स्थानीय लोगों को धमकाने लगे और चाकू निकाल कर मारने की धमकी देने लगे तो स्थानीय चालकों व परिचालकों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया।

इसके बाद उनकी जमकर पिटाई की गई। भीड़ ने आरोपी युवकों की पिटाई में मानवीयता की समस्त सीमाएं तोड़ दीं। पंचकुला से आए युवकों को कीचड़ में लिटा लिटा कर पीटा गया। उन्हें डंडों, लात घूसों से जमकर पीटा गया।

इस मारपीट में पंचकुला से आए गांजा तस्करी के मुख्य आरोपी राहुल राय की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उसके तीन साथियों को गंभीर हालत में नालागढ़ चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से एक युवक को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है।

अब खबर यह आ रही है कि तीन अन्य युवक को भी पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है। उधर शिमला में कल से शुरू हुए विधानसभा के मानसूत्र सत्र में भी विपक्ष में प्रदेश में चरमराई कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए जमकर हंगामा काटा।

दूसरी ओर चौतरफा दवाब में घिरी पुलिस ने इस घटनाक्रम के दोषियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए आनन फानन में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो नाबालिग भी शामिल हैं। तीन को तीन को नालागढ़ कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन के लिए भेजा गया न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

दो नाबालिगों को जुवैनाइल कोर्ट में पेश किया गया और शेष चार को आज नालागढ़ अदालत में पेश किया जाएगा। एसपी बद्दी इलमा अफरोज ने कहा पुलिस निष्पक्षता से कर रही है। जो भी दोषी होगा उसे गिरफ्तार करके अदालत के सामने पेश किया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000