कुल्लू न्यूज: तबाही के 1 महीने बाद भी हालात बदतर, पीने को नहीं मिल रहा साफ पानी, ग्रामीणों ने दी चक्का जाम करने की चेतावनी

कुल्लू। बीते महीने 31 अगस्त की रात को कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बादल फटा था। जिसके कारण मलाणा पंचायत में भारी तबाही मची थी। मलाणा पावर प्रोजेक्ट का क्षतिग्रस्त होने से भारी नुकसान हुआ था। मलाणा पंचायत का पुल और सड़कें दोनों टूट गई हैं। जिसके कारण आपदा के एक महीने बाद भी ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

एक और जहां सड़क सुविधा ना होने से ग्रामीणों को जरूरी सामान पीठ पर उठा कर ले जाना पड़ रहा है। वहीं, सबसे ज्यादा दिक्कत लोगों को पीने के पानी की आ रही है। पीने के पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश से मिलने पहुंचा और समस्या के जल्द समाधान की मांग की।

युवक मंडल महादेव के प्रधान भगत सिंह ने बताया, “बार बार प्रशासन की और से हमें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। जबकि हमारी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। गांव में आपदा को आए हुए एक महीने का समय बीत जाने के बाद अभी तक लोगों को पीने के लिए साफ पीने का पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों के घर सहित खेती योग्य जमीन भी बाढ़ में बह गई है और लोग रोज दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।” ऐसे में ग्रामीणों ने मांग उठाई है कि प्रशासन और सरकार उन्हें जमीन के बदले जमीन मुहैया करवाए और मलाणा पंचायत को जल्द से जल्द सड़क सुविधा से जोड़ा जाए।

मालाणा पंचायत के चोहकी गांव के ग्रामीणों ने मलाणा परियोजना प्रबंधन पर भी लोगों की मदद न करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि मलाणा पावर परियोजना एक महीने बाद भी गांव में पेयजल आपूर्ति को बहाल करने की बजाए सिर्फ बहाने बना रही है। जिसे चलते लोगों को मजबूरन मटमैला पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिसके चलते लोगों ने प्रशासन को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए, नहीं तो वो लोग चक्का जाम करने और धरना करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया, “राहत कार्य को पूरा किया जा रहा है और बिजली की लाइन भी वहां के लिए रिपेयर किया जा रही है। जल्द ही गांव में हालात सामान्य होंगे।”

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000