हिमाचल: मां की ममता हुई शर्मसार, बरमाणा में सड़क किनारे मिट्टी के ढेर पर पड़ा मिला नवजात शिशु

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के बरमाणा में मां की ममता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक नवजात बच्चा संदिग्ध हालत में मिट्टी के ढेर पर पड़ा हुआ मिला है। बच्चे को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके स्वास्थ्य की जांच की और पाया कि बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर के गांव बरमाणा में अज्ञात लोगों द्वारा सड़क के पास एक मिट्टी के ढेर में नवजात बच्चा बिना कपड़ों के फैंक दिया गया, जिसे कुछ देर बाद वहां से गुजर रही एक महिला ने उठाया और इसकी जानकारी आसपास के लोगों व पुलिस प्रशासन को दी। नवजात बच्चे को तुरंत जिला अस्पताल बिलासपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका स्वास्थ्य जांचा और पाया कि बच्चा स्वस्थ है। चिकित्सकों ने उसे अगले कुछ घंटों तक ऑब्जर्वेशन पर रखा है।

Advertisement

बिलासपुर से समाजसेवी सीमा संख्यान ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए या फिर मजबूरी के चलते नवजात शिशुओं को इस तरह छोड़ जाते हैं, जोकि सरासर गलत है। ऐसे लोगों को ढूंढकर उनके खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य कोई भी इस तरह के कृत्य को अंजाम ने दे सके। गौरतलब है कि नवजात शिशु को कुछ घंटों तक चिकित्सकों की देखरेख में रखने के पश्चात चाइल्ड वैल्फेयर सोसायटी को सौंपा जाएगा ताकि उसकी अच्छे से परवरिश हो सके। इसके पश्चात अगर कोई दंपति बच्चे को गोद लेना चाहेगा तो बच्चे की सुरक्षा के लिहाज से सभी औपचारिकताएं पूरी कर बच्चा गोद ले पाएगा।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000