बड़सर के डुढार शिव मंदिर में चल रही तैयारी, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जबरदस्त उल्लास


Brahmu Ram Sarena Barsar:-20/01/2024
बड़सर । उपमंडल बड़सर के विभिन्न क्षेत्रों में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर तैयारी की जा रही है। ग्राम पंचायत बिझड़ी के अन्तर्गत शिव मंदिर डुढार में अयोध्या में होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन विशेष आयोजन की तैयारी की जा रही हैं । इस दौरान मंदिर में सुबह से भजन कीर्तनों का दौर चलेगा ।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने के लिए पूरे मंदिर को सजाया गया है तथा पिछले कई दिनों से मंदिर परिसर व आसपास सफाई राम भक्तों द्वारा की जा रही है। इसके अलावा दीप राम ठाकुर द्वारा बताया गया की 22 जनवरी को शिव मंदिर डुढार में महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी राम भक्तों से मंदिर में पहुंचकर श्री राम का आशीर्वाद लेने का आग्रह किया है।