क्राइम रिपोर्ट पुलिस थाना परवानु

स़ोलन सुभाष शर्मा 01.01.2024

Advertisement

पुलिस थाना परवाणु की टीम प्रभारी थाना के नेतृत्व में गश्त के दौरान भोजनगर रोड़ पर मौजूद थी तो मुखबर खास से सूचना मिली कि प्रेमचन्द S/O श्री श्रीराम निवासी सिंघाडी P.O काबां धारगड़ा तह0 व जिला सोलन, अपने रिहायशी मकान में शराब रखकर बेचने का कार्य करता है । प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम तुरन्त प्रेमचंद के रिहाईशी मकान पर पहुचीं तथा गवाहों के सामने प्रेमचंद उपरोक्त के रिहाईशी मकान की खाना तलाशी नियमानुसार अमल में लाई गई । दौराने तलाशी प्रेमचंद के घर के कमरे में से 5 गत्ता पेटियां शराब बरामद हुई । बरामदा पांचों पेटिंयों को खोलकर चैक किया तो तीन गत्ता पेटियों में शराब देशी मार्का पेराडाईज संतरा तथा 2 पेटियों में शराब देशी मार्का संतरा सभी कांच की सिल्डशुदा बोतलें पाई गई जो प्रत्येक पेटी में 12/12 बोतलें कुल 60 बोतलें प्रत्येक 750 ml, For Sale in H.P. Only पाई गई । मौका पर मकान मालिक प्रेमचंद अपने घर में शराब रखने बारे कोई भी लाईसैंस/परमिट पेश पुलिस न कर सका । जिस सदंर्भ में पुलिस थाना परवाणु में अभियोग अधीन धारा 39(1) A HP EXCISE ACT में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

2. दिनांक 31-12-2023 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार 145 चालान किये जाकर कुल 19,700/- रुपये जुर्माना प्राप्त किया गया । Using Hooter = 01, Using Mobile Phone=02, Rash/Negligent driving=03, Over speeding=27, Without Driving License=07, Without helmet=42, Without seat belt= 01, तथा अन्य में 62 चालान किये गये।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000