गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रेरणादायक कैरियर मार्गदर्शन सत्र का आयोजन ।

सोलन मदन शर्मा 16 जुलाई

Advertisement

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज दिनांक 16 जुलाई, 2025 विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की दिशा में मार्गदर्शन हेतु एक प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र शूलिनी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अज़हर शहाब और पी.एच.डी. स्कॉलर देबाश्रिता दास द्वारा लिया गया।

Advertisement

डॉ. अज़हर शहाब, जो शूलिनी विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में एक योग्य मनोवैज्ञानिक और सहायक प्रोफेसर हैं, ने छात्रों को करियर चयन के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।

Advertisement

उन्होंने छात्रों को बताया कि कक्षा 9वीं और 10वीं से ही अपनी रुचियों और क्षमताओं के आधार पर उपयुक्त विषय चयन कर वे अपने करियर की मजबूत नींव रख सकते हैं।
उनके साथ पीएच.डी. स्कॉलर देबाश्रिता दास ने भी छात्रों से संवाद करते हुए उन्हें अपने व्यक्तित्व और रुचियों की पहचान कर सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Advertisement

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ लखविंदर कौर अरोड़ा ने दोनों अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे प्रेरणादायक सत्र विद्यार्थियों को आत्मविश्लेषण और भविष्य की योजना बनाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने डॉ. अज़हर शहाब और देबाश्रिता दास को स्मृति चिह्न भेंट कर विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया और उनके योगदान की सराहना की।

Advertisement

यह सत्र न केवल जानकारीपूर्ण रहा, बल्कि छात्रों को अपने सपनों को समझने और उन्हें साकार करने की दिशा में प्रेरित भी किया। विद्यालय प्रधानाचार्या ने दोनों विशेषज्ञों को उनके बहुमूल्य समय और ज्ञान साझा करने के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000