अर्की विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत सारमा से ‘विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम का शुभारम्भ

B.R.Sarena सोलन दिनांक 07.03.2025
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सहित अर्की विधानसभा क्षेत्र के उन क्षेत्रों का विकास सरकार की प्राथमिकता है जो अभी भी विकास की दृष्टि से पिछड़े हैं। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सारमा के गांव कोयल सनोग में ‘विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुलझाने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने इससे पूर्व स्थानीय पांच पाण्डव मंदिर में पूजा-अर्चना की और सभी के सुख, समृद्धि व स्वास्थ्य की कामना की।
विधायक ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में ‘विधायक आपके द्वार कार्यक्रम’ का शुभारम्भ दूर-दराज ग्राम पंचायत सारमा से किया गया है। उन्होंने कहा कि इस ग्राम पंचायत से कार्यक्रम आरम्भ करने का उद्देश्य लोगों को यह विश्वास दिलाना है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गतिशील नेतृत्व में प्रदेश सरकार राज्य के हर व्यक्ति तक पहुंचकर उनकी कठिनाइयों को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों की विभिन्न समस्याओं का उनके घर-द्वार पर जाकर समाधान करना है। उन्होंने कहा कि इसके उपरांत यह कार्यक्रम निरंतर सभी पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में उपमण्डल स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान मौके पर किया गया और कुछ अन्य समस्याओं के समयबद्ध समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार कठिन परिस्थितियों में भी विकास को गति प्रदान करने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वागींण विकास करने के लिए प्रदेश सरकार नवीन प्रयास कर रही है। कृषि एवं पशुपालन की दिशा में स्थाई निर्णय लिए जा रहे है ताकि ग्रामीण स्तर पर आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस ओर जहां गाय तथा भैंस के दुग्ध समर्थन मूल्य में बढ़ौतरी की गई है वहीं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए भी हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के आगामी बजट में इस दिशा में और प्रभावी उपाय किए जाएंगे।
संजय अवस्थी ने कोयल सनोग में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 02 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कोयल नाला से धार का डोरा मार्ग के संयुक्त निरीक्षण के निर्देश भी दिए।
उन्होंने बाड़ीधार से कोयल सनोग पेयजल योजना के लिए प्राकलन अनुसार 15 लाख रुपए उपलब्ध करने की घोषणा की। उन्होंने खेल मैदान निर्माण के लिए 01 लाख रुपए तथा ग्राम सुधार सभा बाण को सड़क मुरम्मत के लिए 01 लाख रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि भयाली से कोयल सनोग मार्ग पर शीघ्र ही पुलिया का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि सारमा में शीघ्र ही नया पटवार वृत्त आरम्भ करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
उन्होंने स्वयं सहायता समूह सनोग को 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने शिमला से शीलघाट बस को कोयल सनोग तक चलाने की घोषणा भी की। उन्होंने आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य केन्द्र कोयल सनोग में सप्ताह में दो दिन स्वास्थ्य कर्मी सेवाएं देंगे और रिक्त पदों को भरने की दिशा में समुचित कार्यवाही की जाएगी।
विधायक ने कहा कि क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या का समाधान भी शीघ्र ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि काटल खड्ड से तुण्डिधार के मध्य पुल का निर्माण कार्य शीघ्र ही आरम्भ होगा।
कार्यक्रम में ध्वारी, डोल, रुग, तुण्डिधार, बाण, हाडलु, कुन, भयाली, मनढेरणा इत्यादि गांव के लोगों की समस्याओं को सुलझाने की दिशा में कार्य किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय जनता ने अर्की, सारमा से बिलासपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) तक बस सुविधा शुरू करने के लिए विधायक का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सारमा की प्रधान रीना शर्मा, उप प्रधान ललित ठाकुर, वार्ड सदस्य किरपा राम, सुनीता, कांग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप, रमेश ठाकुर, कपिल ठाकुर, दिनेश शर्मा, भरत राम, बालक राम, जिया लाल, पांच पाण्डव मन्दिर समिति कोयल सनोग के प्रधान राजू ठाकुर, उप प्रधान संजीव कुमार, सचिव हरीश कुमार, उपमण्डलाधिकारी अर्की यादविंदर पाल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी अर्की डॉ. तारा चंद नेगी, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता शशिपाल, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड अर्की के अधिशाषी अभियंता संदीप कुमार, नायब तहसीलदार दाड़लाघाट प्रेम लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व विभिन्न पंचायतों के जन प्रतिनिधि तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
08:58