स्कूली बच्चों की लोक नृत्य व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं

B.R.Sarena 04मार्च 25
शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर पड्डल मैदान में आज नर्सरी व केजी कक्षाओं के बच्चों की लोक नृत्य व फैंसी ड्रैस प्रतियोगिताएं करवाई गई। लोक नृत्य प्रतियोगिता में कुल 18 स्कूलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सरस्वति विद्या मंदिर, महाजन बाजार, मंडी ने पहला, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाल ने दूसरा जबकि सनातन धर्म विद्या मंदिर स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 15 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सरस्वति विद्या मंदिर, महाजन बाजार, मंडी प्रथम, राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाल, मंडी द्वितीय तथा एंग्लो संस्कृत मॉडल स्कूल तीसरे स्थान पर रहा।