ऋषिकेश ब्रेकिंग : वैंक्विट हाल के बाहर सीमेंट लदे बेकाबू ट्रक ने कई वाहन रौंदे, यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार समेत दो की मौत

ऋषिकेश। योग नगरी से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां देर रात एक विवाह मंडप के बाहर सीमेंट से भरे एक ट्रक ने कई वाहनों को रौंद डाला। हादसे में उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार सहित डोईवाला के शेरगढ़ निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पंवार के निधन से राजनैतिक हलकों में दुख की लहर दौड़ गई है। हादसा बीती देररात हुआ। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं। घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार देर रात यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार ऋषिकेश के इंद्रमणि बडोनी चौक स्थित एक वैंक्विंट हॉल में हो रहे विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। वे समारोह में शामिल होकर बाहर निकले ही थे कि इसी दौरान वैंक्विट हाल के बाहर सीमेंट से भरे एक ओवर स्पीड ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कई वाहनों और लोगों को टक्कर मार दी।

Advertisement

दुर्घटना में शेरगढ़ डोईवाला निवासी एक व्यक्ति की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस हादसे में घायल उत्तराखंड क्रांति दल यानी यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार को गंभीर अवस्था में एम्स ऋषिकेश पंहुचाया गय जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में 3 अन्य लोग घायल हुए हैं। उन्हें भी एम्स ऋषिकेश में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Advertisement

हादसे के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया। पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि यूकेडी के संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार एक पूर्व राज्य मंत्री के बेटे की शादी के समारोह में शामिल होने आए थे। समारोह से लौटने के दौरान ये हादसा हो गया। पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश संदीप नेगी हादसे की सूचना पाकर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। यहां से वे एम्स पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस हादसे में यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार सहित शेरगढ़ डोईवाला निवासी एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000