हे भगवान :किराया हवाई जहाज का और दिल्ली से देहरादून तक भेज दिया बस से

देहरादून। एक एयरलाइंस कंपनी ने उपभोक्ता से किराया तो हवाई जहाज का लिया, मगर सफर बस से करवा दिया। इतना ही नहीं इस मामले में महिला उपभोक्ता की सुरक्षा को भी ताक पर रखा गया। अब इस सफर की एक सवारी पूरे मामले को लेकर उपभोक्ता फोरम पहुंच गई हैं।

Advertisement

जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी के कुलसचिव एमके अग्रवाल ने एक निजी एयरलाइन कंपनी पर सेवा के प्रति घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। एमके अग्रवाल ने कहा उनकी बेटी को हवाई सेवा का शुल्क लेकर बस यात्रा कराई गई। साथ ही 5 पुरुषों से भरी बस में उनकी बेटी के दिल्ली से अकेले देहरादून भेजा गया।

एमके अग्रवाल ने कहा एयरलाइन कंपनी ने उपभोक्ता के अधिकारों का हनन करने के साथ ही सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। इसे लेकर उन्होंने राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराई है।

इस शिकायती पत्र में एमके अग्रवाल ने बताया उनकी बेटी गुजरात अहमदाबाद से एमटेक कर रही है। बीते 11 अगस्त को उनकी बेटी ने अहमदाबाद से देहरादून के लिए एयरलाइन की बुकिंग की। जहां से शाम 3:50 बजे उड़ान भरकर कंपनी के विमान को 5:20 बजे दिल्ली पहुंचना था, लेकिन विमान अहमदाबाद से 4 बजे चला, जिसके बाद 6:30 पर दिल्ली पहुंचा।

दिल्ली से इसी कंपनी के विमान से 7:15 बजे देहरादून के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन यहां कंपनी ने विमान नहीं होने पर दूसरे विमान की व्यवस्था किए जाने की बात कही। जब 7:15 बजे वाला विमान देहरादून के लिए निकल गया, तब बताया कि अब दिल्ली से देहरादून के लिए कोई सेवा नहीं है। आपको बस के जरिये देहरादून भेजा जाएगा।

जहां से उनकी बेटी को 5 पुरुष यात्रियों के साथ बस में बिठाकर रात 9:10 बजे देहरादून को रवाना किया गया। इस दौरान वे लगातार शाम से ही जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर बेटी का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया उनकी बेटी रात 3:10 बजे देहरादून पहुंची। इस दौरान पूरा परिवार परेशान रहा।

डा. एमके अग्रवाल ने कहा एयरलाइन कंपनी ने हवाई सेवा का शुल्क लेकर मजबूरन बस सेवा से यात्रा करने को मजबूर किया, जबकि हवाई सेवा का लाभ लोग समय से पहुंचने के लिए करते हैं। उन्होंने कहा वे इस मामले की शिकायत महिला आयोग के साथ ही नागरिक उड्डयन शिकायत प्रकोष्ठ में भी करेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000