*हिमाचल में न्यूनतम बस किराया अब 10 रुपये, सरकार ने जारी की अधिसूचना*

*प्रदेश में न्यूनतम बस किराया अब 10 रुपये हो गया है। चौतरफा विरोध के बावजूद सरकार सरकार ने मंत्रिमंडल के न्यूनतम किराये को बढ़ाने के फैसले को लागू कर दिया है।*

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम बस किराया अब 10 रुपये हो गया है। चौतरफा विरोध के बावजूद सरकार सरकार ने मंत्रिमंडल के न्यूनतम किराये को बढ़ाने के फैसले को लागू कर दिया है। *शनिवार को इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन कमलेश कुमार पंत की ओर से अधिसूचना जारी की गई।*

Advertisement

अधिसूचना के अनुसार राज्य परिवहन प्राधिकरण तथा हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरणों को हिमाचल प्रदेश राज्य में सभी स्टेज कैरिज बस सेवाओं में पहले तीन किलोमीटर के लिए पूर्व में निर्धारित पांच रुपये के स्थान पर पहले चार किलोमीटर के लिए 10 रुपये न्यूनतम किराया लिया जाएगा।

Advertisement

बता दें, 5 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में न्यूनतम बस किराया पांच से बढ़कार 10 रुपये करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन लोगों के भारी विरोध के चलते इस निर्णय को होल्ड किया गया और लागू नहीं किया गया। अब सरकार ने मंत्रिमंडल के फैसले को लागू कर दिया है। इससे अब यात्रियों को अपनी जेब ढीली करनी होगी।

Advertisement

*न्यूनतम बस किराया बढ़ाना आमजन विरोधी कदम*

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बसों के न्यूनतम किराये को दोगुना करने के सरकार के फैसले की निंदा करते हुए आमजन विरोधी कदम बताया है। उन्होंने कहा कि मध्यम और गरीब परिवार के यात्रा का एकमात्र साधन ही सरकारी और निजी क्षेत्र की बसें हैं। उनके न्यूनतम किराये में दोगना की वृद्धि करने से हर परिवार पर हर महीने कम से कम हजार रुपये से ज्यादा का बोझ आएगा। सरकार की नाकामियों की वजह से पहले ही आम आदमी का जीना मुश्किल हुआ है, ऐसे में सरकार का यह फैसला प्रदेश के गरीब और मध्यम वर्ग पर किसी आफत से कम नहीं है। सरकार को अपना फैसला वापस लेना चाहिए। यह फैसला हिमाचल के आम गरीब व्यक्ति के खिलाफ है।

*नशा निवारण बोर्ड में गैर सरकारी सदस्यों किए मनोनीत*

वहीं प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश नशा निवारण बोर्ड में गैर सरकारी सदस्यों को मनोनीत किया है। इसमें नादाैन के सरदारी लाल, बड़सर के रुबेल ठाकुर, शाहपुर के छारी के सुशील कुमार शर्मा, अकी कल्याणपुर के रोशन लाल, कसोल बहोट के हिरापाल सिंह, ठियोग टिक्करी के संजय भारद्वाज व संजाैली की किरण धांटा शामिल हैं। प्रधान सचिव राज्य कर एवं आबकारी देवेश कुमार ने इसकी अधिसूचना जारी की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000