हिमाचल में उद्योगों को बढ़ावा: 883 करोड़ के निवेश से 25 नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

शिमला, मदन शर्मा 15 फरवरी, 2025

Advertisement

राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण (SSWC&MA) की 30वीं बैठक आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में यहां आयोजित की गई, जिसमें 25 औद्योगिक परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इन प्रस्तावों के तहत नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने और मौजूदा इकाइयों के विस्तार के लिए लगभग 883.36 करोड़ रुपये के निवेश की अनुमति दी गई, जिससे लगभग 2830 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। यह राज्य को निवेश के लिए एक पसंदीदा गंतव्य बनाए रखने का प्रमाण है।

Advertisement

नए स्वीकृत प्रस्ताव:

Advertisement

मेसर्स बऊजी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र, किरपालपुर, जिला सोलन – कैप्सूल, टैबलेट, लिक्विड निर्माण।

Advertisement

मेसर्स जय पाली इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड यूनिट-2, औद्योगिक क्षेत्र, मंजहौली, नालागढ़, जिला सोलन – पीयूएफ पैनल निर्माण।

Advertisement

मेसर्स रिच प्रिंटर्स प्राइवेट लिमिटेड, बद्दी, जिला सोलन – गत्ते के डिब्बों का निर्माण।

मेसर्स रिचलिन्स हेल्थकेयर, औद्योगिक क्षेत्र, भुड, तहसील बद्दी, जिला सोलन – लिक्विड, टैबलेट, कैप्सूल निर्माण।

मेसर्स इंडो स्पिरिट्स, तहसील नाहन, जिला सिरमौर – आईएमएफएल और देशी शराब निर्माण।

मेसर्स श्री कौमुधि टेक्सटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र, चनौर, जिला कांगड़ा – वस्त्र, तौलिए निर्माण।

मेसर्स एफिशिएंट क्रॉप कंट्रोल, नालागढ़, जिला सोलन – जिंक पाउडर निर्माण।

मेसर्स एसए कंसल्टेंसी एंड प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र, मंजहौली, तहसील नालागढ़, जिला सोलन – मरहम, टैबलेट, कैप्सूल निर्माण।

मेसर्स बारफ्लेक्स पॉलीफिल्म्स लिमिटेड यूनिट-IV, बद्दी, जिला सोलन – प्लास्टिक फिल्म, पीवीसी फिल्म निर्माण।

मेसर्स तिवारी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र, मंजहौली, नालागढ़, जिला सोलन – टैबलेट, कैप्सूल निर्माण।

मेसर्स माइक्रो फार्मा, मंजहौली, नालागढ़, जिला सोलन – टैबलेट, इंजेक्शन, ड्राई पाउडर निर्माण।

विस्तार परियोजनाएं स्वीकृत:

मेसर्स क्वालिटी फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र, राजा का बाग, तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा – ओरल सस्पेंशन, इंजेक्शन, टैबलेट, कैप्सूल निर्माण।

मेसर्स वर्धमान स्पिनिंग मिल्स, बद्दी, जिला सोलन – कॉटन यार्न निर्माण।

मेसर्स ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, नालागढ़, जिला सोलन – डेकोरेटिव लैमिनेट्स निर्माण।

मेसर्स अमर सिल केटेक्स प्राइवेट लिमिटेड, औद्योगिक क्षेत्र, गगरेट, जिला ऊना – पॉलिएस्टर यार्न व तकनीकी वस्त्र निर्माण।

मेसर्स विंसम टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज लिमिटेड यूनिट-2, गांव कौंडी, तहसील बद्दी, जिला सोलन – यार्न, कॉटन फ्लीस निर्माण।

मेसर्स एक्वा विटो लेबोरेटरीज, गांव कुंजहाल, तहसील बद्दी, जिला सोलन – इंजेक्शन निर्माण।

मेसर्स एफडीसी लिमिटेड, गांव खोल-भुड, तहसील बद्दी, जिला सोलन – टैबलेट, कैप्सूल निर्माण।

मेसर्स जुपिटर इंटरनेशनल लिमिटेड, बद्दी, जिला सोलन – सोलर सेल निर्माण।

मेसर्स मॉड्यूलस कॉस्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड, गांव गोंडपुर जयचंद, जिला ऊना – साबुन निर्माण।

मेसर्स बालाजी स्टोरेज बैटरीज लिमिटेड यूनिट-III, पांवटा साहिब, जिला सिरमौर – बैटरी चार्जिंग व पैकिंग।

मेसर्स एक्मे जेनरिक्स प्राइवेट लिमिटेड, एचपीएसआईडीसी, औद्योगिक क्षेत्र दवनी, तहसील नालागढ़, जिला सोलन – कैप्सूल, टैबलेट, लिक्विड स्टार्च निर्माण।

मेसर्स यूरोक्रिट लैब इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, गांव थाना, तहसील बद्दी, जिला सोलन – एम्प्यूल और वायल निर्माण।

मेसर्स आरआरडी ऑयल्स एंड फैट्स प्राइवेट लिमिटेड, गांव गोंडपुर जयचंद, तहसील हरौली, जिला ऊना – परिष्कृत खाद्य तेल, डिस्टिल्ड फैटी एसिड निर्माण।

बैठक में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, अतिरिक्त मुख्य सचिव के.के. पंत, ओंकार चंद शर्मा और आर.डी. नजीम, वित्त सचिव देवेश कुमार, निदेशक उद्योग युनुस, विशेष सचिव (विद्युत) अरिंदम चौधरी, हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अनिल जोशी, अतिरिक्त निदेशक उद्योग तिलक राज और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000