हिमाचल प्रदेश में बढ़ रही स्प्रदायिकता के खिलाफ “संयुक्त अधिवेशन”

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]

सोलन मदन शर्मा 23.09.2024

Advertisement

आज दिनांक 23 सितंबर, 2024 को सोलन शहर के तमाम धर्मनिरपेक्ष एवं जनवादी ताकतों के द्वारा एक संयुक्त अधिवेशन हिमाचल प्रदेश में बढ़ रही सांप्रदायिकता के खिलाफ आयोजित किया गया। इस अधिवेशन में पिछले दिनों शिमला के मल्याणा में दो गुटों में हुई लड़ाई झगड़े की घटना को तूल देकर पूरे प्रदेश के स्तर पर मस्जिदों से जोड़ते हुए और फिर आगे चलकर अब अवैध प्रवासियों का मुद्दा बनाते हुए जानबूझकर हिमाचल प्रदेश जैसे शांतिप्रिय राज्य में पूरे राज्य के स्तर पर हिंदू मुस्लिम समुदायों के बीच नफरत फ़ैलाने की साजिश के खिलाफ चर्चा परिचर्चा की गई।

Advertisement

इस मौके पर बात रखते हुए विभिन्न प्रतिनिधियों द्वारा इस नफरत की राजनीति को हराने व समाज में सांप्रदायिक सौहार्द व शांति को स्थापित करवाने के लिए प्रयास करने की अपील की गई। इस अधिवेशन के माध्यम से आम जनता से यह भी अपील की गई कि समाज को बांटने की यह राजनीति महज़ कुछ सांप्रदायिक राजनीतिक दलों द्वारा अपनी ओछी राजनीति को चमकाने के लिए की जा रही है जिसके चलते प्रदेश में जनसंख्या के हिसाब से सिर्फ 2% लोगों का डर दिखाकर प्रदेश की लगभग 96% आबादी के दिल में दर बिठाकर उन 96% आबादी के वोटों को अपने पक्ष में खड़े करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ साथ इस कोशिश के तहत आम जनता का ध्यान गरीबी, बेरोजगारी, भुखमरी व नशाखोरी जैसे उनके मूल मुद्दों से भटकाते हुए उन्हें धर्म के नाम पर नफरत फैलाकर पथभ्रष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है।
सम्मेलन में बात रखते हुए प्रतिनिधियों ने समाज के हर तबके से आगे आकर इस धर्म के नाम पर नफरत फ़ैलाने वाली राजनीति को बेनकाब करते हुए जनता के मूल मुद्दों पर लामबंद होते हुए जनता की व्यापक एकता बनाते हुए नफरत की राजनीति को हराने की अपील की।

Advertisement

इस अधिवेशन में जगदीश भारद्वाज, शशि पंडित, मोहित वर्मा, एन डी रनौत, प्यारे लाल वर्मा, अनूप पराशर, अतुल भारद्वाज तथा राघव आदि ने अपने विचार साँझा किये।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000