कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में 18वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया ।

सोलन मदन शर्मा 19 अक्टूबर

Advertisement

कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में 18वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उच्च न्यायालय शिमला के न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह ने बतौर मुख्यातिथि जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने शिरकत की।


कार्यक्रम की शुरुआत में स्कूल के विद्यार्थियों ने पीटी, योगा, जिम्नास्टिक व कराटे के हैरतंगेज करतब दिखाए। इसमें आग के गोलों से बच्चों का कूदना, बच्चों के पेट के ऊपर से बाइक चलाना सबसे रोमांचित करने वाला सेशन रहा। स्कूल की उपप्रधानाचार्या पूनम ठाकुर ने बताया कि मंच के कार्यक्रमों की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।


इसमें सबसे पहले सरस्वती वंदना व उसके बाद समूहगान, वेस्टन डांस, वार्षिक प्रगति रिपोर्ट, नाटक, पाश्चात्य नृत्य, भांगड़ा, सांस्कृतिक गिद्दा और पहाड़ी नाटी आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके बाद मेधावी छात्र-छात्राओं को विभिन्न कार्यक्रमों में महत्त्वपूर्ण स्थान प्राप्त करने के लिए मुख्यातिथि द्वारा पारितोषिक वितरित किए गए। स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर ने मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में शिक्षा, खेलकूद और शैक्षणिक गतिविधियों में विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। स्कूल के

प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर ने बताया कि 21 से 25 अक्टुबर तक कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में सीबीएसई नेशनल वालीबॉल की छात्र वर्ग की हर श्रेणी की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है, जिसमें देश-विदेश की 60 से अधिक टीमें भाग ले रही है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद व उप-प्रधानाचार्या पूनम ठाकुर ने मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि व विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों सहित सभी अभिभावकों का आभार जताया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000