हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती की नई अधिसूचना जारी 28 फरवरी 2025 की पुलिस भर्ती प्रक्रिया स्थगित, नई तिथि 7 मार्च 2025 निर्धारित

सोलन मदन शर्मा 27 फरवरी

Advertisement

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, हिमाचल पुलिस में 1226 रिक्त पदों पर पुरुष एवं महिला आरक्षियों की भर्ती प्रक्रिया के तहत दिनांक 27-02-2025 को जिला सोलन के पुलिस ग्राउंड में कुल 1100 महिला अभ्यर्थियों को शारीरिक मापदंड/दक्षता परीक्षा हेतु आमंत्रित किया गया था। इनमें से 714 महिला अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 656 अभ्यर्थी शारीरिक मापदंड (Physical Standard Test – PST) में सफल रहीं।

Advertisement

निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, इन सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test – PET) आयोजित की जानी थी, किंतु खराब मौसम और वर्षा के कारण परीक्षा संपन्न नहीं हो सकी। इस संदर्भ में जिला भर्ती समिति (District Recruitment Committee) द्वारा निर्णय लिया गया है कि दिनांक 27-02-2025 को PST उत्तीर्ण करने वाली महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) अब दिनांक 07-03-2025 को आयोजित की जाएगी।

Advertisement

इसके अतिरिक्त, वे महिला अभ्यर्थी जो दिनांक 27-02-2025 को शारीरिक मापदंड परीक्षा (PST) में सम्मिलित नहीं हो सकीं, उन्हें आगामी परीक्षा तिथि 07-03-2025 को भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा।

Advertisement

साथ ही, दिनांक 28-02-2025 को प्रस्तावित भर्ती प्रक्रिया (PST एवं PET) भी खराब मौसम एवं वर्षा के कारण स्थगित कर दी गई है। इस परीक्षा की नई तिथि 07-03-2025 निर्धारित की गई है।

Advertisement

अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे उक्त तिथि पर भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने हेतु समय पर उपस्थित हों।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000