हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

हल्द्वानी। रामपुर रोड पर ओलविया निवासी सौरभ जोशी को पत्र लिखकर स्वयं को लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताने वाले को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार करके उसके सही ठिकाने तक पहुंचा दिया है। आरोपी बदायूं का रहने वाला है और इससे पूर्व वह हरियाणाके मोहाली के जीरकपुर में एक होटल में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता था,लेकिन वहां उसने अपनी ड्यूटी को गंभीरता से नहीं निभाया और होटल प्रबंधन ने उसे नौकरी से निकाल दिया। इसके बाद शार्टकर्ट तरीकों से मीर बनने की लालच में उसने लारेंस बिशेई का नाम लेते हुए सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती मांगी और पुलिस ने उसे धर दबोचा।

Advertisement

विदित रहे कि आज सुबह ही सौरव जोशी ने पुलिस को तहरीर दी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने आप को लॉरेन्स विश्नोई गैंग का सदस्य बताकर वादी को धमकी भरा पत्र भेजकर दो करोड़ रूपये की फिरौती की मांग की गयी है और पैसे न देने पर सौरव व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा थाना हल्द्वानी में चिट्ठी में लिखे नाम के अनुसार करन विश्नोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की जांच एसआई भुवन सिंह राणा को सोंपी गई।

Advertisement

इस सनसनीखेज मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल मामले का खुलासा करने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिये गये। इसके बाद एसपी नगर प्रकाश चन्द्र, सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्ष्ण में तथा कोतवाल राजेश यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल उपलब्ध साक्ष्यों एवं वादी की तहरीर के आधार पर अपने मुखबिरों को एक्टिव कर दिया। धमकी भरे पत्र का मुख्य स्त्रोत ज्ञात कर तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगालकर आरोपी के ठिकाने का इनपुट प्राप्त किया गया। इसके बाद पुलिस ने एक निश्चित कार्ययोजना बनाकर आरोपी को दबोचने की रणनीति बनाई। एसे रिपोर्ट दर्ज होनेके 12 घंटों के भीतर सौरवजोशी के घर के नजदीक को ओलिविया कालोनी के पाससे ही गिरफ्तार किया गया ।

Advertisement

एसएसपी नैनीताल पीएन मीणा के अनुसार यूपी के बदायूं जिले के थानपुरके डाबवरी गांव का रहने वाला 19 वर्षीय अरूण कुमार अब पुलिस के शिकंजे में है। उन्होंने बतया कि आरोपी की तलाश में हर संभव ठिकानों पर दबिश दी गई। पुलिस टीम को जांच के दौरान पता चला कि अरुण इससे पूर्व हरियाणा के मोहाली जिले के जीरकपुर क्षेत्र में स्थित रेडिसन होटल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। होटल में नौकरी में शिकायत मिलने पर होटल प्रबन्धक द्वारा अभियुक्त को नौकरी से निकाल दिया गया जिस कारण आरोपी ने अधिक पैसा कमाने के लालच में शॉर्टकट ट्रिक अपनाई और यू-ट्यूबर को धमकी देकर दो करोड़ की रंगदारी वसूलने का प्रयास किया।

Advertisement

पुलिस टीम में मंडी चौकी प्रभारी भुवन सिंह राणा, टीपीनगरपुलिस चौकीप्रभारी जगदीप सिंह नेगी, एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, सर्विलांस सेल के हेड कांस्टेबल इसरार नवी,एसओजी के हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, एसओजी को सिपाही चन्दन नेगी, अरविन्द बिष्ट व हल्द्वानी कोतवाली के जवान ललित मेहरा शामिल थे। एसएसपी मीणा ने घटना का तुरंत खुलासा करने के लिए पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये की धनराशि से पुरष्कृत करने की घोषणा की है।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000