हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में

सोलन। रेणुका झील, कांगड़ा के पौंग डैम और बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में प्रवासी पक्षियों ने पहुंचने का क्रम शुरू होने के साथ ही प्रदेश सरकार के पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू को लेकर इलर्ट जारी किया है।
सोलन जिले में अलग अलग पोल्ट्री फार्मस से 60 सैंपल कलेक्ट करने के बाद उन्हें भोपाल लैब भेजा गया है। इनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि सोलन में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है। फिर भी विभाग इस बीमारी कोलेकर अलर्ट मोड पर है। पशुपालन विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी पक्षी की प्राकृतिक रूप से मौत हुई है, तो इसकी सूचना विभाग को दें।
पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा. विवेक लांबा के अनुसार अलग अलग पोल्ट्री फार्मस से सैंपल लेने का क्र जारी है। उन्होंने भी जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि विदेशी परिंदे जिला सिरमौर की रेणुका झील, कांगड़ा की पौंग झील समेत अन्य कई क्षेत्रों में पहुंचने लगे हैं।