सब्जी मंडी सोलन के नजदीक, दुकानदार की हत्या के मामले को एक सप्ताह के अंदर सुलझाया सोलन पुलिस ने

सोलन मदन शर्मा

Advertisement

दिनांक 12-01-24 को थाना सदर पर सूचना मिली की श्री माजिद अली जो सब्जी मण्डी सोलन के पास कबाड की दुकान चलाते है उनकी किसी ने रात को हत्या कर दी है जो पुलिस टीम द्वारा तुरंत मौक़ा का दौरा किया गया और हालात संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस टीम ने SFSL जुन्गा की टीम के साथ मौका का संयुक्त निरीक्षण किया। मृतक का मोबाइल फोन और उनके 30-40 हजार रुपये ग़ायब थे। लाश का पोस्टमार्टम करवाया गया।तफ्तीश पर पाया गया कि श्री माजिद अली ने घटना से 4-5 दिन पहले ही एक अनजान व्यक्ति को काम करने के लिए दुकान पर रखा था जिसके बारे में मृतक के परिवारजन और स्थानीय लोगों को कुछ भी पता नहीं था, न उसका असली नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि पता था। जिसके बारे में जाँच पड़ताल की गई वह व्यक्ति घटना के बाद फरार चल रहा था जो उसकी शिनाख्त करने और पता लगाने के लिए 4 टीमों का गठन किया गया और इन टीमों ने अलग अलग सबूतों पर काम करना शुरू किया।इसके लिए मृतक की पिछले दिनों की रूट हिस्ट्री ट्रेस की गई और उनके संपर्क में आये सभी लोगों को भी ट्रेस किया गया।इसके साथ ही 25 से ज़्यादा CCTV कैमरों की footage को एनालाइज किया गया , CDR एनालिसिस भी किया गया और सभी टीमों द्वारा 200 से ज़्यादा लोगों से पूछताछ भी की गई जिसमें इस संदिग्ध की फोटो ट्रेस करके इसकी मूवमेंट चेक की जो Shimla की तरफ़ होना पाई गई जिस पर एक टीम ने Shimla शहर जाकर जाँच की जिसमें पता चला कि आरोपी ने साक्ष्य  छिपाने की नियत से मृतक का मोबाइल फोन लेकर शिमला में किसी व्यक्ति को बेच दिया जो टीम द्वारा मृतक के मोबाइल फ़ोन को बरामद कर लिया गया है।आरोपी की मूवमेंट शिमला के रामपुर की तरफ़ पाई गई जिस पर पुलिस टीम ने जाँच की और आरोपी *रमेश कुमार पुत्र इन्द्र चन्द निवासी लम्बी सेरी डा0 व तै0 आनी जिला कुल्लू व उम्र 47 साल* को कुल्लू ज़िला के ब्रॉ एरिया से गिरफ़्तार किया। आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए अपनी दाढ़ी मुछे काट दी तथा अन्य साक्ष्य भी मिटाने की कोशिश की।आरोपी नयी जगहों पर जाकर नये नाम बताकर काम करता है।इसने ब्रॉ में किराए पर कमरा लिया और वहाँ छुपकर रहने लगा।
जाँच में पता चला कि आरोपी ने मृतक मजिद अली के पास 30-40 हजार रुपये देखे थे जब माजिद अली रात को सो रहा था तो तेजदार हथियार से मजिद अली के मुंह पर कई बार वार किये जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
आरोपी पहले भी कई वारदातो मे शामिल रहा है इसके खिलाफ शिमला के बालूगंज और सदर थाना में 2 मुक़दमे स्नैचिंग चोरी के दर्ज है और थाना आनी में चोरी सेंधमारी और शराब तस्करी के 2 मुकदमे पंजीकृत है।
जाँच टीम के सदस्य
1. Sh Abhishek, IPS Probationer
2. Sh Hansraj Rughta, SHO Sadar
3. Sh Ashish Kaushal , IC City PP
4. Sh Gian Chand, Detection Cell
5. Sh Anil, HC
6. Sh Kulwant, HC
7. Sh Manoj, HC
8. Sh Dinesh, HC
9. Sh Pawan, HC
10. Sh Balkrishan, Ct
11. Sh Ajay, Ct
12. Sh Puneet, Ct
13. Sh Jagdeesh, Ct
14. Sh Dayanand, Ct
15. Sh Rupender, Ct

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
02:58