*श्री राम कथा पंडाल में गूंजे जय श्री राम के जयकारे*

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा जंजघर संजौली,शिमला में श्री राम कथामृत का आयोजन किया गया है।कथा से पूर्व हरिलाल एवं प्रेमलता के परिवार ने पूजन किया। कथा वाचन करते हुए श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या कथा व्यास साध्वी सुश्री सौम्या भारती जी ने प्रभु श्री राम जन्म प्रसंग को भगवत प्रेमियों के आगे बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किया।

Advertisement

महाराज दशरथ जो पुत्र की इच्छा लेकर जब अपने गुरुदेव वशिष्ठ के पास जाते हैं तो गुरुदेव वशिष्ठ उन्हें चार पुत्र रत्न की प्राप्ति का वरदान देते हैं। यज्ञ नारायण भगवान की कृपा से उनके घर में श्री हरि नारायण मां कौशल्या की गोद से जन्म लेते हैं। साध्वी जी ने समझाते हुए कहा कि हमारे शरीर को ग्रंथों में अयोध्या कह कर के संबोधित किया गया है। 8 चक्रों नवद्वारों से सुसज्जित इस मानव देह में परमात्मा श्री राम ज्योति रूप में विद्यमान हैं। आवश्यकता है एक ऐसे सतगुरु की जिसके माध्यम से हम अपने अन्तर घट में उस प्रभु श्रीराम के ज्योति स्वरूप का साक्षात्कार कर पाए।

श्री राम जन्मोत्सव प्रसंग में सन्त समाज से बधाई गीत गाए और प्रभु प्रेमियों ने नाच गाकर अपनी खुशी को व्यक्त किया।श्री राम जन्म की सुन्दर झांकी सजाई गई और सभी भगतों ने प्रभु राम को झूला झुलाया।

Advertisement

साध्वी जी ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हमें प्रेरणा देते हैं कि हम अपने जीवन में नैतिक मूल्यों को धारण करें, जो नैतिक मूल्य मानव के व्यक्तित्व को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की मानिंद सुंदर बनाते हैं। लेकिन आज इस समाज का यह दुर्भाग्य है कि प्रभु श्री राम जी के भक्त होने पर भी हम अपनी सुंदर संस्कृति व संस्कारों को न अपनाकर पाश्चात्य संस्कृति के अनुसार अपनी जीवनशैली को अपनाते हैं। जिसके परिणाम स्वरूप आज बच्चे माता-पिता का सम्मान नहीं करते ,

Advertisement


वृद्ध आश्रमों की संख्या निरंतर बढ़ती चली जा रही है। गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी का कहना है कि मानव का जीवन एक वृक्ष की समान है जिसके ऊपर फल फूलों रुपी नैतिक मूल्य तभी रोपित हो सकते हैं, यदि उसे जड़ से सींचा जाए और केवल अध्यात्म ही वह जल है जिससे मानव के जीवन को सींचकर उसे संस्कारों से पोषित किया जा सकता है।

Advertisement

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश संदीप शर्मा,एसएसबी कमांडेंट अजय शर्मा,एसएसबी इंस्पैक्टर जसबीर सिंह ने प्रभु की पावन आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया।कथा के बाद प्रतिदिन सारी संगत के लिए भंडारे की व्यवस्था की जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000