शूलिनी ऑटो रिक्शा यूनियन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

शूलिनी ऑटो रिक्शा यूनियन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

Advertisement

सोलन – शूलिनी ऑटो रिक्शा यूनियन का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को जिला परिषद भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर एटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में यूनियन के सदस्यों ने मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके योगदान की सराहना की।

नई कार्यकारिणी
इस अवसर पर शूलिनी ऑटो यूनियन की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें धर्मपाल ठाकुर को प्रधान तथा सुनील बंसल को वरिष्ठ उपप्रधान बनाया गया। अन्य पदाधिकारियों में सुरेश ठाकुर (उपप्रधान), राजेंद्र कुमार (महासचिव), भूपेंद्र कुमार (अतिरिक्त सचिव), दिनेश कुमार शर्मा (कोषाध्यक्ष) और संजय कुमार (संगठन सचिव) शामिल हैं। इसके अलावा, धीरज वर्मा, श्याम लाल, मोहन लाल, कैलाश भारद्वाज, अनिल कुमार शर्मा (संयुक्त सचिव) और रमेश चंद धीमान (मुख्य सलाहकार) को भी कार्यकारिणी में शामिल किया गया।

मनोनीत सदस्य एवं विशेष आमंत्रित अतिथि
मनोनीत सदस्यों में राजेंद्र कुमार, प्रकाश चंद, योगराज, दीपक कुमार, मुकेश भाटिया, विवेक कुमार, हीरा सिंह, दिनेश, कृष्ण दत्त, धर्मपाल, बृजलाल, कर्म सिंह, मान सिंह मेहता और उदय कुमार शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, विशेष आमंत्रित सदस्यों में राम सिंह, रवि गुप्ता, जयदत्त शर्मा, दिनेश दत्त शर्मा, मनीष सोपाल, रामनरेश गुप्ता, गीता शर्मा और कुसुम शर्मा मौजूद रहीं।

मुख्य अतिथि का संबोधन
अपने संबोधन में जगदीश भारद्वाज ने कहा कि शूलिनी ऑटो रिक्शा यूनियन सोलन की लाइफलाइन की तरह कार्य कर रही है। उन्होंने यूनियन की सेवा भावना की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी यह संगठन इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करता रहेगा।

संगठन की भविष्य की योजनाएं
प्रदेश कोषाध्यक्ष अनूप पराशर ने भी निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और संगठित रहने का संदेश दिया। यूनियन के नवनिर्वाचित प्रधान धर्मपाल ठाकुर ने कहा कि नई कार्यकारिणी जल्द ही अपना कार्यभार संभालेगी और यूनियन के वार्षिक आयोजनों, जैसे जागरण और भंडारे की रूपरेखा तैयार करेगी। उन्होंने सभी सदस्यों से एकजुट रहने और संगठन की मजबूती के लिए निरंतर कार्य करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर यूनियन के वरिष्ठ सदस्य, पूर्व पदाधिकारी और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000