शिमला बार एसोसिएशन ने ऑपरेशन सिंदूर एवं भारतीय सेना के सम्मान में निकाली भव्य तिरंगा यात्रा, सांसद सुरेश कश्यप रहे मुख्य अतिथि

शिमला, ब्यूरो सुभाष शर्मा 20/05/25

Advertisement

शिमला बार एसोसिएशन द्वारा भारतीय सेना के अद्वितीय साहस एवं हाल ही में संपन्न ऑपरेशन सिंदूर में जवानों के शौर्य को नमन करते हुए कोर्ट परिसर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा न केवल देशभक्ति की भावना का प्रतीक रही, बल्कि अधिवक्ता समुदाय के राष्ट्र के प्रति समर्पण का भी जीवंत उदाहरण बनी। इस गरिमामयी अवसर पर शिमला संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद सुरेश कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में भारतीय सेना के पराक्रम, बलिदान और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम सैनिकों के सम्मान और गौरव को समाज के हर स्तर तक पहुँचाएं। उन्होंने शिमला बार एसोसिएशन की इस पहल को अत्यंत प्रेरणादायक बताया।
इस आयोजन में कैलाश फेडरेशन के पूर्व चेयरमैन रवि मेहता जी, भारतीय जनता पार्टी, जिला शिमला के अध्यक्ष केशव चौहान, वरिष्ठ अधिवक्ता यशपाल ठाकुर, प्रदेश युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष एवं अधिवक्ता एम. सी. भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त बार एसोसिएशन के अनेक सम्मानित सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। इनमें प्रमुख रूप से मुनिश महेंद्रू, विपिन शर्मा, भूषण शर्मा, दिनेश चौहान, सुनीता सूद, संजीव शर्मा, रानी ठाकुर एवं महेंद्र ठाकुर सहित अनेक अधिवक्ता गण उपस्थित रहे, जिन्होंने तिरंगा यात्रा में भाग लेकर वीर जवानों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। तिरंगा यात्रा कोर्ट परिसर से आरंभ होकर गरिमापूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘जय हिंद’ के नारों से वातावरण गूंज उठा, जिससे समस्त परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रदेश युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष एवं अधिवक्ता एम. सी. भारद्वाज ने सभी विशिष्ट अतिथियों, अधिवक्ताओं एवं सहभागियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार की देशभक्ति पूर्ण गतिविधियाँ समाज में सकारात्मक ऊर्जा एवं राष्ट्रीय एकता का संचार करती हैं।

Advertisement

डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल का एक बेंच चंडीगढ़ से शिमला जल्द होगा शिफ्ट : कश्यप

Advertisement

कश्यप ने बताया कि लोक सभा चुनाव में हमें जो कमिटमेंट की थी वह पूरी भी को। हमने आज के कार्यक्रम में लाइब्रेरी के लिए सांसद निधि से पांच लाख रु की घोषणा भी की। सांसद होने ने नाते मैने डेट रिकवरी tribunal यानी डीआरटी को शिफ्ट करने की मांग केंद्र सरकार से भी उठाई, जो कि आने वाले समय में चंडीगढ़ से हिमाचल शिफ्ट किया जाएगा। मैंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया भी डीआरटी ट्रिब्यूनल का एक बेंच यहां शिफ्ट किया जाएगा । अभी तक चंडीगढ़ में कुल तीन बेंच है।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000