लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं ने घर से किया मतदान

ब्रह्मू राम सरेना मंडी 21 मई।
लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए 12-डी फार्म भरकर घर से ही मतदान का विकल्प चुनने वाले जिला मंडी के 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं की मतदान प्रक्रिया मंगलवार से आरंभ हो गई। इसके लिए सुबह ही मोबाईल टीमें निर्धारित पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो गई थी। यह टीमें 29 मई तक घर-घर मतदान करवाएंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में मंडी जिला में 85 प्लस आयु और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले 8546 मतदाताओं ने घर से मतदान करने का विकल्प चुना है। इन मतदाताओं से मतदान करवाने के लिए मोबाइल पोलिंग टीमों ने आज से घर-घर दस्तक देना शुरू कर दिया है। 85 प्लस आयु के कुल 9232 मतदाताओं में से 6303 मतदाता घर पर वोट डालेंगे वहीं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले कुल 10990 मतदाताओं में से 2243 मतदाताओं को घर पर वोट डालेंगे। घर से मतदान करने का विकल्प नहीं चुनने वाले एक जून को पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान कर सकेंगे।
उन्होंने बताया 21 से 29 मई तक करसोग विस में 85 प्लस के 430 और 231 दिव्यांग मतदाता, सुंदरनगर विस में 85 प्लस के 540 और 182 दिव्यांग मतदाता, नाचन में 85 प्लस के 472 और 162 दिव्यांग मतदाता, सराज में 476 और 286, द्रंग में 468 और 257, जोगिंद्रनगर में 880 और 80, धर्मपुर में 895 और 293, बल्ह में 619 और 228, सरकाघाट में 953 और 261 और मंडी विधानसभा में 85 प्लस आयु के 570 मतदाता तथा 263 दिव्यांग मतदाता घर से अपना वोट डालेंगे।

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000