राजस्व मंत्री ने पूह में वनाधिकार अधिनियम पर विस्तृत जानकारी दी

[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]
रिकांग पिओ आरती शर्मा  11 अगस्त
मिनी सचिवालय पूह के सभागार में उपमंडल पूह की वन अधिकार समितियों के प्रधान, सचिव, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और आम जनता के लिए अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वनाधिकार अधिनियम) 2006 पर बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने की।
राजस्व मंत्री ने बताया कि वनाधिकार अधिनियम 2006, नियम 2008 तथा संशोधित नियम 2012 का उद्देश्य परंपरागत वनवासियों के वन भूमि एवं संसाधनों पर अधिकारों को मान्यता और कानूनी सुरक्षा प्रदान करना है। यह कानून पात्र व्यक्तियों एवं समुदायों को व्यक्तिगत, सामुदायिक और सामुदायिक वन संसाधनों की सुरक्षा, संरक्षण एवं प्रबंधन का अधिकार देता है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि पात्रता उन्हीं को मिलेगी जिनका पहला कब्जा 13 दिसंबर 2005 से पहले का हो तथा जो अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप हों। किसी भी परियोजना में वन भूमि हस्तांतरण से पूर्व ग्राम सभा में 50 प्रतिशत कोरम के साथ अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य है। वन अधिकार समिति में कम से कम 10 सदस्य होने चाहिए, जिनमें एक तिहाई महिलाएं अनिवार्य हों।
मंत्री ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया सरल है — प्रार्थी को कोरे कागज पर आवेदन एवं साक्ष्य के साथ दावा प्रस्तुत करना होता है, जिसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता। शेष कार्य वन अधिकार समिति द्वारा किया जाता है। अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गांव, उपमंडल, जिला और राज्य स्तर पर समितियां गठित की गई हैं, जो दावों की जांच एवं सत्यापन करती हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह रविंद्र ठाकुर, कीपैड अध्यक्ष चंद्र गोपाल, एपीएमसी निदेशक प्रेम कुमार, तहसीलदार भीम सिंह, एडवोकेट निर्मल नेगी, सुशील साना एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

2027 में कौन होगा हिमाचल का मुख्य मंत्री

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000