एक साल में 112 करोड़ की शराब पी गया हमीरपुर, 150 शराब ठेकों में धड़ाधड़ बिकी दारू*

B.R.Sarena 20/03/25
जिला भर के 150 शराब ठेकों में धड़ाधड़ बिकी दारू
शराब यानी मदिरा, हाला, आसव, सुरा, मद्य, मधु , वारुणी और न जाने किन-किन नामों से इसे पुकारा जाता रहा। ये नाम इस बात की गवाही देते हैं कि आज नहीं बल्कि युगों-युगों से इसका सेवन होता आया है, जो आज भी जारी है। शराब का जिक्र इसलिए छिड़ा है क्योंकि हर साल 31 मार्च से पहले शराब की दुकानों या यूं कहें तो ठेकों की नीलामी राज्य कर एवं आबकारी विभाग करवाता है और ज्यादा से ज्यादा ठेकेदारों को इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाता है। जैसा कि सर्व विदित है कि शराब पर लगने वाला टैक्स इस प्रदेश की इकॉनोमी को सशक्त करने में अहम रोल अदा करता आ रहा है। वैसे देखा जाए, तो शराब के चाहवान या यूं कहें कि कद्रदान भी कम नहीं हैं। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर साल करोड़ों रुपए की शराब प्रदेश के लोग पी जाते हैं। अकेले जिला हमीरपुर की ही बात करें, तो पिछले वर्ष 112 करोड़ 20 लाख, 26 हजार 152 रुपए की शराब जिला के लोग पी गए। दरअसल बीते वर्ष इतने करोड़ में जिला हमीरपुर की पांच यूनिट के 150 ठेके नीलाम हुए थे।
मंगलवार को हमीरपुर में लगभग एक साल बाद दोबारा ठेकों की नीलामी हुई है हालांकि पांच यूनिट के 57 ठेके सही बोलीदाता न मिल पाने के कारण अभी नीलाम नहीं हो पाए हैं। बता दें कि इस बार पिछले साल की तुलना में यूनिट पांच से बढ़ाकर 12 कर दिए हैं। हालांकि शराब की दुकानें 150 की जगह 154 ही हुई हैं। पहले एक-एक यूनिट 21 से 22 करोड़ के बीच में नीलाम की जाती थी। इस बार एक-एक यूनिट 8 से 10 करोड़ की रखी गई है। अभी तक सात यूनिट 71,64,79,082 में नीलाम हुए हैं। पांच की नीलामी शेष है suter.

Advertisement

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

क्या हिमाचल की सरकार अपने कार्यकाल के 5 साल पूरे करेगी

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000